Advertisement
झामुमो का बंद असरदार, निकला जुलूस
आइआरएल के मजदूरों को वेतन देने व जीएम पर मामला दर्ज करने पर अड़े मजदूर मुसाबनी : आइआरएल के मजदूरों को बकाया वेतन देने तथा कंपनी के जीएम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग को लेकर मंगलवार को झामुमो का मुसाबनी बंद असरदार रहा. झामुमो जिला कमेटी के नेता जिलाध्यक्ष रामदास सोरेन के नेतृत्व […]
आइआरएल के मजदूरों को वेतन देने व जीएम पर मामला दर्ज करने पर अड़े मजदूर
मुसाबनी : आइआरएल के मजदूरों को बकाया वेतन देने तथा कंपनी के जीएम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग को लेकर मंगलवार को झामुमो का मुसाबनी बंद असरदार रहा.
झामुमो जिला कमेटी के नेता जिलाध्यक्ष रामदास सोरेन के नेतृत्व में मजदूरों ने सड़क पर उतरकर विरोध जताया और जुलूस निकाला. मंगलवार को बाजार, दुकान बंद रहे. वाहनों का परिचालन ठप रहा. बंद समर्थक झामुमो तथा आइआरएल के मजदूरों ने कई जगह सड़क पर टायर जला कर विरोध जताया. मेढ़िया तथा सुरदा क्रॉसिंग में बंद समर्थकों ने टायर जलाकर आवागमन ठप किया. सुरदा क्रॉसिंग, सुरदा बाजार, मेढ़िया, महुलबेड़ा, कुईलीसूता में दुकानें बंद रही.
बंद कराने के लिए सुबह से ही बंद समर्थक झामुमो का झंडा लेकर सड़क पर उतरे थे. वाहन नहीं चलने से यात्राी परेशान रहे. लोग पैदल ही आना जाना कर रहे थे. बंद के कारण टेंपू और निजी वाहन भी नहीं चले. झामुमो ने बंद को सफल बताया.
झामुमो ने जुलूस निकाल जताया विरोध. आइआरएल मजदूरों के पक्ष में झामुमो ने बंद के दौरान जुलूस निकाल कर कंपनी के मनमाने रवैये के खिलाफ विरोध जताया. जुलूस में झामुमो नेता और मजदूर शामिल थे.
पार्टी कार्यालय से जुलूस निकला और थाना पहुंचा. जुलूस में झामुमो के जिलाध्यक्ष रामदास सोरेन, मोहन कर्मकार, राजू गिरी, बाबर खान, यदुनाथ बास्के, सुनील महतो, रोड़ेया सोरेन, महावीर मुमरू, कालीपदो गोराई, अजरुन हांसदा, आदित्य प्रधान, विद्या धर भकत, रमेश मांझी, बाघराय मार्डी, गौरांग माहली, प्रधान सोरेन, रवींद्र नाथ मार्डी, मो इसलाम, सुधीर सोरेन, विक्रम हांसदा समेत अनेक मजदूर शामिल थे.
जुलूस में शामिल लोग मजदूरों को वेतन देना होगा, आइआरएल प्रबंधन होश में आओ, प्रबंधन की मनमानी नहीं चलेगी, मजदूरों को वेतन देना होगा आदि नारे लगा रहे थे. जुलूस थाना पहुंचा. थाना में एसपी अभियान और थाना प्रभारी से नेताओं ने वार्ता की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement