घाटशिला : घाटशिला प्रखंड की काशिदा पंचायत के बिहारी कॉलोनी में पंचायत निधि से वर्ष 2012-13 में नाली निर्माण का काम एक लाख 62 हजार की राशि से शुरू हुआ, परंतु नाली निर्माण कार्य इस वर्ष भी पूरा नहीं हो पाया है.
नाली निर्माण नहीं होने से वर्षा का पानी बिहारी कॉलोनी में जम रहा है. इससे कॉलोनी में महामारी फैलने की संभावना बढ़ गयी है. गुरुवार को इस मामले को लेकर उप मुखिया सत्यजीत कुंडू, युवा कांग्रेस के विधान सभा अध्यक्ष बुद्धेश्वर मार्डी, जयंत चटर्जी, हीरा सिंह, अमित राय, काल्टू विश्वास एसडीओ अमित कुमार से हस्तक्षेप करने की अपील की गयी है.