पटमदा. पटमदा के कमलपुर थाना के कुमारदा गांव निवासी फनीभूषण महतो को मानिक व जगदीश महतो ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इस संबंध में पटमदा थाना में मानिक महतो व जगदीश महतो सगे भाइयों को खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस का कहना है कि कुमारदा गांव में स्थित सरकारी कुआं से खेत में पानी पटाने को लेकर मारपीट हो गयी. गंभीर रूप से घायल फनीभूषण महतो को उसके छोटे भाई मिठुन महतो ने पहले कमलपुर थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी. फिर चिकित्सा के लिए पटमदा पीएससी में भरती करवाया. घायल के भाई मिठुन ने बताया कि उसके भाई सवरे अपने खेत में पटवन कर काटिन सब्जी बेचने गये थे.
सब्जी बेच कर घर लौटने पर देखा कि उसके खेत में लगे पटवन की पाइप किसी ने जगह-जगह काट दी है. इस मामले में मानिक व जगदीश महतो से पूछने पर मारपीट में उतर गये व कुदाली से सिर, हाथ-पैर में मार लहूलुहान कर दिया.