Advertisement
दो गांवों में तनाव, प्रदर्शन
गालूडीह : सातगुड़ूम पहाड़ी नदी का पानी खेत में पटाने पर विवाद गालूडीह : गालूडीह और एमजीएम थाना क्षेत्र की सीमा के बीचो बीच बहती सातगुड़म पहाड़ी नदी का पानी दलदली के किसानों द्वारा खेत में पटा देने से दो गांवों के बीच विवाद गहरा गया है. एमजीएम थाना क्षेत्र के दलदली और गालूडीह थाना […]
गालूडीह : सातगुड़ूम पहाड़ी नदी का पानी खेत में पटाने पर विवाद
गालूडीह : गालूडीह और एमजीएम थाना क्षेत्र की सीमा के बीचो बीच बहती सातगुड़म पहाड़ी नदी का पानी दलदली के किसानों द्वारा खेत में पटा देने से दो गांवों के बीच विवाद गहरा गया है. एमजीएम थाना क्षेत्र के दलदली और गालूडीह थाना क्षेत्र के मुढ़ूखाल गांव के बीच तनाव उत्पन्न हो गया है.
मुढ़ूखाल के ग्रामीणों ने शुक्रवार सुबह में नदी तट पर जाकर दलदली वालों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया. दलदली वालों ने भी विरोध जता कर जबाव दिया. सूचना पाकर बाघुड़िया पंचायत की मुखिया कारमी सोरेन, पंसस सुनाराम सोरेन, हुडिंग सोरेन आदि वार्ड मेंबर भी वहां पहुंचे और ग्रामीणों को समझा बूझा कर मामला शांत कराया.
दलदली गांव के लोगों ने किया समझौता के उल्लंघन
मुढ़ूखाल निवासी मनसा राम महतो, सुभाष महतो, सहदेव महतो, नीतिस महतो, संदीप महतो आदि ग्रामीणों ने कहा कि गर्मी आने के पूर्व मुढ़ूखाल के पास नदी में पत्थर-मिट्टी देकर पानी को जमा कर रखा गया था, ताकि गरमी में नहाने, मवेशी को पानी पिलाने में काम आ सके .दलदली वालों के साथ समझौता हुआ था कि जमा पानी को गरमी के दिनों में कोई खेत में नहीं पटायेगा. परंतु दलदली वालों ने समझौता का उल्लघंन करते हुए रात में पंप लगाकर सब्जी के खेत में पानी पटा कर नदी का जमा पानी को खत्म कर दिया. आज पंचायत प्रतिनिधि नदी तट पर पहुंचे तो दलदली वाले यहां नहीं पहुंचे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement