जादूगोड़ा/पोटका/पटमदा : सिद्धेश्वर पहाड़ स्थित शिवालय के अलावा यूसिल जादूगोड़ा आवासीय कॉलोनी परिसर व मां रंकिणी मंदिर परिसर स्थित शिवालयों में अंतिम सोमवारी को जलाभिषेक हेतु श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा.
सिद्धेश्वर पहाड़ स्थित शिवालय में जलाभिषेक के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु कांवर लेकर पहुंचे थे.
पोटका : लगी रही भीड़
सावन के अंतिम सोमवारी को पोटका के प्रखंड के विभिन्न शिवलयों में जल चढ़ाने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. इस दौरान शिवालय पूरी तरह से गुलजार रहा. प्रखंड के हरिणा शिव मंदिर में भारी संख्या में भक्त आये. बांग्ला का सोमवारी पहले ही खत्म हो जाने के कारण आज केवल शहर क्षेत्र से भक्त आये.
इस दौरान बोल बोल, ओम नम: शिवाय की ध्वनि से शिवालय गूंजता रहा. इसके अलावा हाता एवं हल्दीपोखर क्षेत्र के शिवालयों में भी भक्तों ने जल चढ़ाये.
पटमदा : दलमा में उमड़े भक्त
श्रवण माह के अंतिम सोमवारी को आज दलमा बूढ़ा बाबा शिव मंदिर में जलाभिषेक को लेकर हजारों हजार की संख्या में पुरुष महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी. जलाभिषेक को लेकर दलमा जंगल भोले बाबा पार करा दे, हर–हर महादेव, जय भोले नाथ आदि नारों से गूंजता रहा. सभी ने भक्ति भाव के साथ कतारबद्ध होकर गुफा के भीतर स्थित शिव लिंग में बारी–बारी से जलाभिषेक व नारियल फूल फल के साथ पूजा–अर्चना किया.
भारी बारिश के बावजूद घंटों कतार में खड़ा रह कर भक्तों ने जलाभिषेक को लेकर अपनी बारी का इंतजार किया. भक्तों की सुविधा को लेकर दलमा बूढ़ा बाबा सेवा समिति (भूमिज मुंडा समाज) के दर्जनों युवा, मंदिर के साधु संत व पुलिस प्रशासन मौजूद थे.