मुसाबनी : मुसाबनी प्रखंड में सरकारी चिकित्सा व्यवस्था बदहाल है. प्रखंड की आबादी के लिए एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, एक अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (जादूगोड़ा) तथा 22 उप स्वास्थ्य केंद्र हैं. प्रखंड में चिकित्सकों की कमी है. पीएचसी में ड्रेसर का पद वर्षो से खाली पड़ा है.
चिकित्सकों की कमी तथा ड्रेसर के नहीं रहने से प्रखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था प्रभावित हो रही है. पीएचसी के दो चिकित्सक डॉ नेहादीन तथा डॉ रवि मुमरू ने उच्च पढ़ाई के लिए त्याग पत्र दे दिया है. वहीं नियमित चिकित्सक डॉ दिनेश कुमार को श्रावणी मेला में प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया है.
पीएचसी में प्रभारी डॉ गोपीनाथ माहली तथा अनुबंध पर बहाल चिकित्सक डॉ जया अग्रवाल हैं. पीएचसी में डॉ पी टोपनो को जादूगोड़ा से मुसाबनी ओपीडी में बुलाया गया है. चिकित्सकों की कमी के कारण पीएचसी में परेशानी हो रही है.
उप स्वास्थ्य केंद्रों में भी नियमित रूप से चिकित्सक नहीं जा रहे हैं. आजसू प्रखंड अध्यक्ष बुद्धेश्वर मुमरू ने प्रखंड में चिकित्सा व्यवस्था में सुधार की मांग की है. उन्होंने सिविल सजर्न से चिकित्सकों की पदस्थापना करने और ड्रेसर के खाली पद पर नियुक्त करने की मांग की है.