गालूडीह : सुवर्णरेखा परियोजना के गालूडीह बराज डैम के दो गेट छोड़ कर बाकी सभी गेट बुधवार को खोल दिये गये. इससे सुवर्णरेखा का जलस्तर काफी बढ़ गयी है.
पहले इस डैम के सात गेट खोले गये थे, परंतु पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश होने से नदी का जल स्तर बढ़ गया, इसलिए इस डैम के लगभग सभी गेट खोल दिये गये हैं. सिर्फ दोनों किनारों में दो गेट ही बंद है.
ज्ञात हो कि दायीं नहर में पानी छोड़ने के लिए जून माह में ही बराज डैम का सभी गेट बंद किया गया था. गेट बंद रहने से डैम में 92 मीटर तक पानी स्टोर हुआ था. इसके बाद दायीं नहर में पानी छोड़ा गया था. पानी छोड़ने के बाद डैम का दो गेट खोल दिया गया था. दो गेट काफी दिनों तक खुला रहा. जुलाई अंतिम सप्ताह में लगातार बारिश होने से जल स्तर बढ़ा, तो पहले सात गेट खोला गया. अब दो को छोड़ कर सभी गेट खोल दिये गये हैं.