घाटशिला : घाटशिला अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ सह रेड क्रॉस सोसाइटी के उपाध्यक्ष अमित कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक से पूर्व उत्तराखंड में मारे गये लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया.
बैठक में निर्णय लिया गया कि सोसाइटी का रक्तदान शिविर 20 जुलाई को घाटशिला के आशा सभागार में आयोजित होगा. शिविर में 500 यूनिट रक्त संग्रह करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. बैठक में इस बात पर सोसाइटी के सदस्यों ने आपत्ति जतायी कि बहरागोड़ा, चाकुलिया, गुड़ाबांदा समेत अन्य जगहों के रक्तदाताओं को घाटशिला लाने के लिए भाड़ा लगेगा.
एसडीओ ने कहा कि बहरागोड़ा और चाकुलिया में सोसाइटी का रक्तदान शिविर आयोजित होगा, ताकि इन दोनों प्रखंडों के रक्तदाता अपने-अपने प्रखंड में रक्तदान करेंगे. गुड़ाबांदा प्रखंड के रक्तदाताओं को घाटशिला आने के लिए भाड़ा या वाहन की व्यवस्था की जायेगी.