मुसाबनी : रविवार दोपहर में मारवाड़ी महिला समिति की बैठक ललिता अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में समिति के सदस्यों ने दो मिनट का मौन धारण कर उत्तराखंड में मारे गये लोगों के प्रति संवेदना प्रकट की.
बैठक में उत्तराखंड के पीड़ितों के लिए सहयोग राशि देने तथा संगठन को मजबूत बनाने पर बल दिया गया. बैठक में रूपेश अग्रवाल, सबिता अग्रवाल, आशा अग्रवाल, बबीता अग्रवाल, पायल अग्रवाल, मीना अग्रवाल, रूपा अग्रवाल, अनिता अग्रवाल समेत समिति की सदस्य उपस्थित थे.