23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हुडहुड:सिर्फ सरकार के बूते आपदा से बचाव संभव नहीं

बहरागोड़ा:चक्रवाती तुफान हुडहुड के मद्देनजर शनिवार को प्रखंड कार्यालय में प्रमुख झानो मांडी की अध्यक्षता में प्रशासनिक पदाधिकारियों तथा पंचायत जन प्रतिनिधियों की आवश्यक बैठक हुई. बैठक में सीओ जयवंती देवगम ने कहा कि सिर्फ सरकार के बूते पर आपदा से बचाव संभव नहीं है. पंचायत के जन प्रतिनिधियों का सहयोग जरूरी है. उन्होंने कहा […]

बहरागोड़ा:चक्रवाती तुफान हुडहुड के मद्देनजर शनिवार को प्रखंड कार्यालय में प्रमुख झानो मांडी की अध्यक्षता में प्रशासनिक पदाधिकारियों तथा पंचायत जन प्रतिनिधियों की आवश्यक बैठक हुई. बैठक में सीओ जयवंती देवगम ने कहा कि सिर्फ सरकार के बूते पर आपदा से बचाव संभव नहीं है. पंचायत के जन प्रतिनिधियों का सहयोग जरूरी है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों के कच्चे कमान हैं, उनको तूफान के दौरान किसी स्कूल भवन में शरण लेने की सलाह दें.

किसी भी तरह की सूचना प्रखंड मुख्यालय को दें. त्वरित कार्रवाई होगी. सभी को ख्याल रखना है कि हुडहुड से किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचे. सीओ ने कहा कि प्रत्येक पंचायत में सरकार की ओर से 100 कंबल दिये जायेंगे. लाभुकों क सूची जांच परख कर बनायें. बैठक में बीडीओ ज्ञानमनी एक्का, थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर, बीपीओ अजय कुमार, विभिन्न पंचायतों के मुखिया, वार्ड मेंबर समेत विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें