29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने रखी बिजली दुरुस्त करने की मांग

गालूडीह : पिछले तीन-चार दिनों से गालूडीह और दामपाड़ा क्षेत्र की बिजली व्यवस्था बदहाल रहने से ग्रामीणों का मंगलवार को सब्र का बांध टूट गया. ग्रामीणों ने मंललवार को घाटशिला आकर बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता उमेश दास का घेराव किया और बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की. ग्रामीणों के साथ घाटशिला के जिप […]

गालूडीह : पिछले तीन-चार दिनों से गालूडीह और दामपाड़ा क्षेत्र की बिजली व्यवस्था बदहाल रहने से ग्रामीणों का मंगलवार को सब्र का बांध टूट गया. ग्रामीणों ने मंललवार को घाटशिला आकर बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता उमेश दास का घेराव किया और बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की.

ग्रामीणों के साथ घाटशिला के जिप सदस्य राजू कर्मकार और उप प्रमुख जगदीश भकत भी थे. ग्रामीणों ने कहा कि कीताडीह ग्रिड से गालूडीह थाना क्षेत्र और 60 मौजा वाले दामपाड़ा क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की जाती है. दोनों जगह एक-एक घंटे अंतराल में बिजली आपूर्ति की जा रही है. रात में आराम करना मुश्किल हो गया है. जलापूर्ति ठप है.

इससे पानी के लिए हाहाकार मचा है. ग्रामीणों ने इइ से तत्काल कोई वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की. इस मौके पर भूतनाथ हांसदा, सिप्पू शर्मा, विश्वजीत पंडा, अमर दीप झुनझुनवाला,संतोष प्रमाणिक, सोनू अग्रवाल, राजू कुमार,मिटका दत्ता, राजेंद्र शर्मा आदि उपस्थित थे. इस दौरा हंगामा भी हुआ.

अब मिलेगी तीन घंटे बिजली

इइ उमेश दास ने ग्रामीणों के साथ बात करते हुए कहा ट्रांसफॉर्मर दुरुस्त होते और 10 से 15 दिन लग सकते हैं. बड़ी गड़बड़ी हुई, तो और ज्यादा समय भी लग सकता है. जिनता पावर चाहिए, उतना मिल नहीं रहा है. समस्या है, वैकल्पिक तौर पर एक घंटे के जगह अब तीन घंटे के अंतराल में गालूडीह और दामपाड़ा में बिजली आपूर्ति की जायेगी. रात 10 बजे तक अगर कीताडीह ग्रिड में लोड कमेगा, तो रात 10 से भोर चार बजे तक निर्वाध बिजली आपूर्ति की जायेगी. इसी सहमति पर ग्रामीण शांत हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें