बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के कोषाफालिया गांव में पत्नी की मौत से आहत बीमार पति की 24 घंटे में मौत हो गयी. विधायक कुणाल इसकी सूचना पर कोषाफालिया गांव पहुंचे. शोकाकुल परिवार से मिले व आर्थिक सहायता की. मृतक के पुत्र मांझी राम सोरेन और रामचंद्र सोरेन को ढांढ़स बंधाया. जानकारी के अनुसार पति सुराई सोरेन (75) कई माह से बीमार था.
पत्नी जावना सोरेन (68) की 29 सितंबर की दोपहर में मौत हो गयी. उसके कुछ देर बाद पति सुराई की मौत हो गयी. बताया जा रहा दोनों की मौत बीमारी से हुई. मौके पर प्रमुख शाश्त्री हेंब्रम, जिप सदस्य शिव चरण हांसदा, परेश मुंडा, सुपाई किस्कू, विश्वजीत घोष, माताल मार्डी, साकिला सोरेन, संजय सोरेन, विजय मुंडा समेत सैकड़ों ग्राम वासी उपस्थित थे.