21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुसाबनी के बीडीओ और सीआइ समेत तीन के खिलाफ शिकायतवाद

घाटशिला : मुसाबनी के महुलबेड़ा निवासी मो सागीर की बाजार स्थित रेडिमेट दुकान को बीडीओ सह तत्कालीन प्रभारी सीओ मुजाहिद अंसारी द्वारा दंडाधिकारी प्रभारी अंचल निरीक्षक हराधन मदीना की नियुक्ति कर पुलिस बल की उपस्थिति में खाली कराने के मामले में घाटशिला के अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मो नसीरूद्दीन की अदालत में शिकायतवाद दर्ज करायी […]

घाटशिला : मुसाबनी के महुलबेड़ा निवासी मो सागीर की बाजार स्थित रेडिमेट दुकान को बीडीओ सह तत्कालीन प्रभारी सीओ मुजाहिद अंसारी द्वारा दंडाधिकारी प्रभारी अंचल निरीक्षक हराधन मदीना की नियुक्ति कर पुलिस बल की उपस्थिति में खाली कराने के मामले में घाटशिला के अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मो नसीरूद्दीन की अदालत में शिकायतवाद दर्ज करायी है.

कोर्ट में दर्ज शिकायतवाद संख्या 118/2014, दिनांक 23 जुलाई 14, धारा 206, 207, 208, 209, 210, 217, 450, 461, 216, 166, 187 और 34 के तहत बीडीओ मुजाहिद अंसारी, सीआइ हराधन मदीना और बड़े भाई मो मुंजरीफ के खिलाफ शिकायतवाद दर्ज करायी है. घटना तीन मार्च 14 से लेकर 30 मई 14 तक के बीच बतायी जाती है.

शिकायतवाद में कहा गया है कि 30 मई 14 को तत्कालीन सीओ ने दंडाधिकारी की नियुक्ति कर और पुलिस बल की उपस्थिति में दुकान संख्या टीएस 2/14 में बंद ताले को गैस कटर से कटवाया और दुकान के दरवाजे को खोल कर दुकान में रखे रेडिमेट कपड़े को सड़क पर फेंकवा दिया.

घटना के दिन दुकानदार मो सागीर की अनुपस्थिति में तत्कालीन सीओ और दंडाधिकारी ने खड़े होकर पुलिस बल के समक्ष दुकान खाली कराया. इस मामले को लेकर सिविल जज सीनियर डिवीजन के यहां मिस केस संख्या 1/14 विचाराधीन है. इधर मो सागीर और उसके बड़े भाई मो मुंजरीफ के बीच कोर्ट में टायटल सूट संख्या 2/14 भी विचाराधीन है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें