चाकुलिया : विधायक विद्युत वरण महतो की शिकायत पर कल चाकुलिया-माटिहाना सड़क की जांच के लिए एक टीम आयेगी. यह टीम सड़क और कल्वटोु की गुणवत्ता की जांच करेगी. विधायक ने कहा कि पिछले शुक्रवार को उन्होंने पथ निर्माण विभाग की मुख्य सचिव राज बाला वर्मा से सड़क निर्माण हुई गड़बड़ी की शिकायत कर जांच की मांग की थी. उसके आलोक में कल एक टीम जांच करेगी.
विधायक ने कहा कि चाकुलिया-माटिहाना और धालभूमगढ़-बेंद सड़क का निर्माण उनका एक सपना था. काफी प्रयास के बाद उक्त दोनों मुख्य सड़कें स्वीकृत हुईं. इन सड़कों के निर्माण के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं होगी.
उन्होंने कहा कि चाकुलिया-माटिहाना सड़क का निर्माण संबंधित ठेका कंपनी गुणवत्ता के साथ कराये. उन्होंने कहा कि सड़क और कल्वर्ट निर्माण में हुई गड़बड़ी की जांच हो. संबंधित ठेका कंपनी गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य कराये.