21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोटाशिला पहाड़ पूजा में उमड़े भक्त

चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की माटियाबांधी पंचायत के गंगा गांव से सटे गोटाशिला पहाड़ पूजा मंगलवार को धूमधाम से हुई. पूजा करने के लिए 40 मौजा समेत पड़ोसी राज्यों के हजारों भक्त उमड़ पहुंचे. भक्तों ने मंदिर में पूजा की. पुजारी सुदेव घोषाल ने पूजा करवायी. गंगा के पास मेला आयोजित हुआ. झमाझम हुई वर्षा […]

चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की माटियाबांधी पंचायत के गंगा गांव से सटे गोटाशिला पहाड़ पूजा मंगलवार को धूमधाम से हुई. पूजा करने के लिए 40 मौजा समेत पड़ोसी राज्यों के हजारों भक्त उमड़ पहुंचे. भक्तों ने मंदिर में पूजा की. पुजारी सुदेव घोषाल ने पूजा करवायी. गंगा के पास मेला आयोजित हुआ.

झमाझम हुई वर्षा

ग्रामीणों का मानना है कि गोटाशिला पहाड़ पूजा करने से क्षेत्र में अच्छी वर्षा होती और धान की फसल होती है. क्षेत्र में खुशहाली बनी रहती है. ग्रामीणों की मान्यता है कि पूजा के बाद वर्षा जरूर होती है. पूजा के बाद शाम को जम कर वर्षा हुई, इससे ग्रामीणों में हर्ष है. पहाड़ी पूजा को सफल बनाने में मुख्य रूप से कमेटी के अध्यक्ष उत्तम महतो, सचिव मनिंद्र महतो, राजेंद्र नाथ सिंह, केदार नाथ महतो, सुनाराम मुमरू, पार्थो महतो, कमल कांत महतो, ठाकुदास मुमरू, खीरोद महतो आदि ने अहम भूमिका निभायी. इधर, श्रद्धालुओं की सेवा कांग्रेस नेता देवी शंकर दत्ता, भाजपा नेता सरोज महापात्र तथा सामाजिक कार्यकर्ता कुणाल षाड़ंगी जुटे रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें