21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विस में बेहतर प्रदर्शन करेंगे

कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन में बोले बलमुचु गालूडीह : गालूडीह धर्मशाला सभागार में सोमवार को कांग्रेस का कार्यकर्ता सम्मेलन प्रखंड अध्यक्ष राज किशोर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुआ. इस सम्मेलन में गालूडीह जोन के महुलिया, उलदा, बड़ाकुर्शी, जोड़सा, बाघुड़िया, झाटीझरना और हेंदलजुड़ी पंचायत के सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे. सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि […]

कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन में बोले बलमुचु

गालूडीह : गालूडीह धर्मशाला सभागार में सोमवार को कांग्रेस का कार्यकर्ता सम्मेलन प्रखंड अध्यक्ष राज किशोर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुआ. इस सम्मेलन में गालूडीह जोन के महुलिया, उलदा, बड़ाकुर्शी, जोड़सा, बाघुड़िया, झाटीझरना और हेंदलजुड़ी पंचायत के सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे.

सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद प्रदीप कुमार बलमुचु ने कहा कि आने वाले विस चुनाव में पूरे राज्य में कांग्रेस बेहतर प्रदर्शन करेगी. एक माह में ही अच्छे दिन आने का सपना चकनाचूर हो चुका है. लोगों का भ्रम दूर हो गया है. अच्छे नहीं भाजपा के राज में महंगे दिन आ गये हैं. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में कांग्रेस ने घाटशिला विस में बेहतर किया था. प्रमुख, कई मुखिया और पंसस कांग्रेस के बने थे. कार्यकर्ता जनता का विश्वास जीतें और जन समस्याओं के निदान पर काम करें. सात पंचायत में 11-11 बूथ कमेटी बना कर कार्यकर्ता बूथ लेबल से जनता से जुड़ कर काम करें. कार्यकर्ता गांवों में जायें और अपनी ईमानदार छवि बनायें. उन्होंने कहा कि अभी कई नेता ऐसे हैं, जिनका अपने पंचायत में वोट नहीं है. वे दूसरे जगह जाकर राजनीतिक कर रहे हैं.

वैसे नेता कांग्रेस को नहीं चाहिए. आप ऐसा काम करें कि आपको छोड़ कर मैं उक्त गांव में जा नहीं सकता. सभी को साथ लेकर चलें, तभी हम आगे बढ़ेंगे. सम्मेलन को कांग्रेस नेता काबू दत्ता, काल्टू चक्रवर्ती, राज किशोर सिंह, वकील हेंब्रम, ठाकुर प्रसाद मार्डी, अभय मोहंती आदि ने भी संबोधित किया. सम्मेलन का संचालन राजा राम गोप ने किया. धन्यवाद ज्ञापन गालूडीह प्रभारी दुर्गा चरण मुमरू ने किया. सम्मेलन में मोनी कर, बुद्धेश्वर मार्डी, अशोक महतो, देवारूना बनर्जी, रीता मुंडा,दयानिधी गिरी समेत सात पंचायत के कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें