चिकित्सकों के मुताबिक गर्भवती विवाहिता 80 फीसदी झुलसी
Advertisement
घर के कमरे में संदेहास्पद स्थिति में जली गर्भवती महिला, गंभीर
चिकित्सकों के मुताबिक गर्भवती विवाहिता 80 फीसदी झुलसी घटना के वक्त घर पर अकेली थी नंदिनी कालिंदी मामला संदिग्ध, पुलिस जांच में जुटी धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के पावड़ा-नरसिंहगढ़ गांव की कालिंदी टोला निवासी शिवम कालिंदी की छह माह की गर्भवती पत्नी नंदिनी कालिंदी (19) आग से गंभीर रूप से झुलस गयी. घटना सोमवार […]
घटना के वक्त घर पर अकेली थी नंदिनी कालिंदी
मामला संदिग्ध, पुलिस जांच में जुटी
धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के पावड़ा-नरसिंहगढ़ गांव की कालिंदी टोला निवासी शिवम कालिंदी की छह माह की गर्भवती पत्नी नंदिनी कालिंदी (19) आग से गंभीर रूप से झुलस गयी. घटना सोमवार सुबह की है. नंदिनी अपने घर के एक कमरे में संदेहास्पद स्थिति में जली हुई मिली. घटना के समय घर पर कोई नहीं था. वह अकेले थी. उसका पति काम पर गया था. यहां वह अपने पति के साथ रहती है. शिवम कालिंदी के माता-पिता उनके घर से थोड़ी ही दूर पर दूसरे घर में रहते हैं.
सभी का खाना एक साथ ही बनता है. सोमवार सुबह नंदिनी की एकाएक चीख-पुकार सुन कर आसपास के ग्रामीण उसके घर पहुंचे, तो देखा कि नंदिनी बुरी तरह से आग से झुलसी हुई है. ग्रामीणों ने नंदिनी को बेहोशी की हालत में 108 एंबुलेंस से सीएचसी पहुंचाया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ज्ञानेंद्र प्रसाद अखौरी और डॉ मयंक पांडे ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए एमजीएम रेफर कर दिया. चिकित्सकों ने बताया कि नंदिनी 80 प्रतिशत झुलस गयी है.
एक वर्ष पूर्व हुई थी शादी : जानकारी के मुताबिक बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के जामशोला निवासी नंदिनी कालिंदी की शादी पावड़ा-नरसिंहगढ़ के शिवम कालिंदी के साथ करीब एक वर्ष पूर्व ही हुई थी.
नंदिनी छह माह की गर्भवती है. आसपास के ग्रामीणों के मुताबिक पति और पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होता था. इधर, नंदिनी के पति शिवम कालिंदी ने दूरभाष पर बताया कि प्रतिदिन की तरह सोमवार की सुबह भी वह काम पर निकल गया था. पत्नी कैसे जली, इसकी जानकारी उसे नहीं है.
सूचना मिलते ही घर वापस आया. आसपास के लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गया. रेफर करने पर एमजीएम ले गया. उन्होंने कहा कि एमजीएम में पत्नी का इलाज चल रहा है. इधर, पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement