20 सूत्री जिला उपाध्यक्ष ने ली मंत्र दीक्षा
घाटशिला : भाजपा के 20 सूत्री जिला उपाध्यक्ष दिनेश साव, पीडब्ल्यूडी के सुप्रीटेंडेंट इंजीनियर सुशांत सीट समेत 79 लोगों ने मंत्र दीक्षा ली. श्री साव ने बताया कि 22 अगस्त की शाम स्वामी वागीशानंद महाराज से भेंट कर दीक्षा लेने की इच्छा जाहिर की थी. पीडब्ल्यूडी के सुप्रीटेंडेंट इंजीनियर सुशांत सीट ने कहा कि उनकी उम्र 60 वर्ष हो चुकी है. अब अध्यात्म की तरफ देना है. वे रामकृष्ण परमहंस का शिष्य बनना चाहते थे. दो बार मंत्र दीक्षा लेने के लिए प्रयास किया. तीसरी बार उन्हें सफलता मिली. दीक्षा समारोह के बाद स्वामी परेशात्मा नंद ने मंत्र दीक्षा लेने वाले भक्तों को एक लिफाफा प्रदान किया.
दलदली के सात मजदूर गुजरात में फंसे, दो बीमार, पैसे हुए खत्म
ये मजदूर फंसे हैं
एजेंट जवाहर लाल हांसदा, मजदूर जीतराय टुडू, पोराण हांसदा, राजेश किस्कू, सुशील बास्के, ठुकू किस्कू सभी गोविंदपुर और ईटामाड़ा निवासी है. एक मजदूर बंगाल के कुचिया निवासी विश्वनाथ सोरेन भी फंसा है.
एसपी माझी के परिवार की आर्थिक मदद करे एसोसिएशन
पेंशन के लिए कतार में खड़ी वृद्धा समेत दो लोग गर्मी के कारण हुए बेहोश,भर्ती
बारिश में बह गयी मिट्टी-मुरुम की सड़क बारिश में पैदल चलना भी हुआ मुश्किल
45 परिवार खुले में जाते हैं शौच