घाटशिला : प्रभात खबर के लक्की ड्रॉ उपहार योजना का परिणाम आते ही अपना उपहार प्राप्त करने के लिए पाठक शुक्रवार से ही स्थानीय कार्यालय में पहुंचने लगे हैं. पाठकों के बीच शुक्रवार से ही उपहार बांटने का सिलसिला जारी है. शनिवार को भी कई पाठक प्रभात खबर के घाटशिला कार्यालय पहुंचे और अपना उपहार लिये.
पाठक उपहार पाकर गदगद हो रहे हैं. विदित हो कि तीन माह पूर्व प्रभात खबर में पाठकों के लिए कूपन चिपकाने के लिए फार्म निकाला था. उक्त फॉर्म में लगभग 40 कूपन चिपकाने थे. इसका ड्रॉ पिछले दिनों संपन्न हुआ. जिन पाठकों को लक्की ड्रॉ में नाम प्रकाशित हुआ, उनके बीच उपहार बांटने का कार्यक्रम शुरू कर दिया गया है.