डुमरिया : पोटका विधायक मेनका सरदार ने बुधवार को डुमरिया के कुमड़ाशोल पंचायत की हाथीबारी, पड़सा और पलाशबनी एवं कालीमाटी में भूमि संरक्षण विभाग से तालाब जीर्णोद्धार योजना का नारियल फोड़कर शिलान्यास किया. विधायक ने विभाग को उक्त तालाबों की खुदाई और जीर्णोद्धार बेहतर से ढंग से करने का निर्देश दिया. इससे ग्रामीणों को खेती के लिए पानी मिलेगा. विधायक ने कहा कि ग्रामीणों की तालाबों के जीर्णोद्धार की काफी दिनों से मांग थी, जो आज पूरी हो रही है.
कालीमाटी तालाब का 8.22 लाख, पड़सा का 12 लाख और हाथीबारी का 9.22 लाख रुपये की लागत से जीर्णोद्धार होगा. इस मौके पर जिला परिषद सदस्य सातरी तोपे, मंडल अध्यक्ष दिलीप कुमार पंडा, सुशील बारिक, हिमांशु मिश्रा, रामचंद्र महतो, तापस साव, किशोर गिरि, सबरन पात्र, संजीव महतो, राहुल बेसरा, दुखू समद, राम गोप समेत अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.