बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के मुटुरखाम गांव के जालधड़ा थान में मर्जना पूजा की गयी. पूजा में 54 मौजा के ग्रामीण शामिल हुए. पुजारी खोकन देहुरी और उनके पुत्र रंजीत देहुरी और दिलीप देहुरी ने 54 मौजा के ग्रामीणों की सुख और समृद्धि के लिए पूजा की. मौके पर विधायक कुणाल षाड़ंगी भी पहुंचे और पूजा की. पूजा के बाद लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया.
पुजारी खोकन देहुरी ने बताया कि यह पूजा वर्षों से होती आ रही है. 54 मौजा के ग्रामीणों की सुख और समृद्धि, अच्छी वर्षा और अच्छी फसल के लिए उक्त पूजा की जाती है. थान में विशेष पूजा की गयी. पूजा करने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी. इधर, जालधड़ा थान में पारंपरिक रीति रिवाज के साथ वर्षों से पूजा होते आ रही है. विधायक कुणाल षाड़ंगी भी बुधवार को पूजा स्थल पहुंचे और माथा टेका. विधानसभा की जनता की सुख- समृद्धि की कामना की. मौके पर प्रमुख शास्त्री हेंब्रम, ग्राम प्रधान सुराई मांडी, दीपक बारीक समेत कई लोग उपस्थित थे. वहीं जालधड़ा थान में अनावाद योजना से निर्मित प्रतीक्षालय का विधायक कुणाल षाड़ंगी ने फीता काट कर उद्घाटन किया.