गालूडीह : जेठ का महीना तपा रहा है. प्रचंड गरमी से लोग बेहाल हैं. पारा 44 डिग्री पार चला गया है. जैसे-जैसे दिन चढ़ता है पारा बढ़ता ही जाता है. गुरुवार को काफी गर्म दिन साबित हुआ. दोपहर बाद पारा 45 डिग्री तक चला गया. दारीसाई मौसम वेदशाला की रिपोर्ट के मुताबिक बारिश नहीं हुई, तो तापमान हर दिन बढ़ता ही जायेगा. निकट समय में बारिश की संभावना कम ही है.
हालांकि गरमी छुट्टी हो जाने से स्कूली बच्चों को राहत मिली है, परंतु इस गर्मी में दिहाड़ी मजदूरी करने वाले खासे परेशान हैं. गरमी और ऊपर से बिजली की समस्या से लोग त्रस्त हैं.