घाटशिला : घाटशिला अनुमंडल कार्यालय सभागार में मंगलवार को एसडीओ अरविंद कुमार लाल ने विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक की.
Advertisement
31 अगस्त तक मतदाताओं की पहचान करेंगे बीएलओ
घाटशिला : घाटशिला अनुमंडल कार्यालय सभागार में मंगलवार को एसडीओ अरविंद कुमार लाल ने विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक की. एसडीओ ने कहा कि 23 मई से 31 अगस्त तक बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं की पहचान करेंगे. घाटशिला विधानसभा में 291 और बहरागोड़ा विधान सभा में 264 बूथ हैं. इवीएम में वीवीपैट […]
एसडीओ ने कहा कि 23 मई से 31 अगस्त तक
बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं की पहचान करेंगे. घाटशिला विधानसभा में 291 और बहरागोड़ा विधान सभा में 264 बूथ हैं.
इवीएम में वीवीपैट मशीन लगायी जायेगी : श्री लाल ने कहा कि चुनाव आयोग का सख्त निर्देश है कि मतदाता सूची में गलती नहीं होनी चाहिए. अगर कोई घाटशिला से बाहर चला गया है, तो घाटशिला विस से नाम काटना जरूरी है. इवीएम में वीवीपैट मशीन लगायी जायेगी. ताकि मतदाता वोट डालने के बाद अपना वोट देख सकें.
घाटशिला और बहरागोड़ा विस में 8-8 फ्लैग वोटर हैं. : बैठक में सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह चाकुलिया की सीओ प्रीति केरकेट्टा, खुदी राम महतो, कृष्णा शर्मा, संजय तिवारी, राजेश बसंल, मंदीप सिंह, रवींद्र मार्डी, साधु चरण मुर्मू, बाल मोहन टुडू, बैजनाथ मुर्मू उपस्थित थे.
घाटशिला. एसडीओ ने की राजनीतिक दलों के साथ की बैठक
घाटशिला और बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्रों में बूथों की संख्या बढ़ी
घाटशिला विस में बूथों की संख्या 291 और बहरागोड़ा विस में 264 बूथ
23 मई से 31 अगस्त तक बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं की पहचान करेंगे
चार जनवरी को होगा मतदाता सूची का प्रकाशन
एसडीओ ने कहा कि मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए प्रपत्र 6, नाम हटाने के लिए प्रपत्र सात और एक विधान सभा में बूथ स्थानांतरित करने के लिए प्रपत्र 8 (क) भरना जरूरी है. लोकसभा चुनाव से पूर्व 11 सितंबर तक मतदाता सूची पुनर्रीक्षण होगा. 4 जनवरी 2019 को मतदाता सूची का प्रकाशन होगा.
मतदाता सूची से नाम हटाने पर दिया जायेगा जोर
श्री लाल ने कहा कि इस बार मतदाता सूची से नाम हटाने पर विशेष जोर होगा. राजनीतिक दलों के नेता मतदाताओं को जागरूक करें. किसी बूथ पर 1200 से अधिक मतदाता हैं, तो कुछ मतदाताओं को दूसरे बूथ पर स्थानांतरित किया जा सकता है. बैठक में कहा गया कि फ्लैग वोटर (सांसद, विधायक व जनप्रतिनिधि और 100 वर्ष से अधिक के वोटर) का नाम सूची से काटने पर मशीन बार-बार इंडीकेट करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement