नगद समेत एक लाख की संपत्ति जल कर खाक
गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र के बराज कॉलोनी से सटे पश्चिमी रेलवे क्रॉसिंग के पास पासियों की बस्ती में 18-19 मई की रात अग्नि कांड की दर्दनाक घटना घटी. ढिबरी से सुनील चौधरी की पुआल के घर में आग लग गयी. घटना में जहां बच्चों के बचाने में मां की जान चली गयी, वहीं एक बच्चा भी गंभीर रूप से जल गया.
जानकारी के अनुसार जब आग लगी, तब घर पर सुनील चौधरी की पत्नी वीणा देवी, उसके छह छोटे-छोटे बच्चे सोये हुए थे. आग की तपीश से आंख खुली, तो घर जलता पाया, तब पति घर के समानों को बाहर निकालने में जुटा और उसकी पत्नी अपने छोटे-छोटे बच्चों को सोये अवस्था में बाहर निकालने लगी. इसी क्रम में वीणा देवी बुरी तरह से झुलस गयी, जिसकी इलाज के क्रम में मौत हो गयी. उसकी एक मासूम बेटी नंदनी कुमारी भी झुलस गयी. अन्य बच्चे अंजली कुमारी, सजली कुमारी, राखी कुमारी, वीर कुमार और बाबू कुमार को मां ने सुरक्षित बचा लिया.
मां वीणा देवी की एमजीएम में इलाज के दौरान मौत हो गयी. आग लगने से घर में बक्शे में कई साल से बचत कर रखे गये करीब 25-27 हजार रुपये जल गये. उक्त पैसे लेकर कुछ दिन बाद सुनील परिवार के साथ गांव जाने वाला था. घर में रखे चावल, दाल, कपड़े, बक्शा, वर्तन आदि सामान समेत एक लाख से अधिक की संपत्ति जल गयी.