गालूडीह : देश भर में नरेंद्र मोदी की लहर में कई पार्टियां साफ हो गयी. कई दिग्गज हार गये, परंतु लोकप्रिय सांसद सुनील महतो हत्याकांड का गवाह बना घाटशिला विस क्षेत्र की बाघुड़िया पंचायत में झामुमो का झंडा बुलंद रहा. इस पंचायत से सर्वाधिक 1200 मत ला कर झामुमो प्रत्याशी निरूप मोहंती आगे रहे, 800 मत ला भाजपा प्रत्याशी निरूप मोहंती दूसरे व 605 मत लाकर झाविमो प्रत्याशी डॉ अजय कुमार तीसरे स्थान पर रहे.
जब से यहां घटना घटी है. तब से बाघुड़िया वासी अपना वोट झामुमो को ही करते आ रहे हैं. यह सिलसिला इस बार के चुनाव में भी देखा गया.