18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भुइयांबोरो प्रावि के विलय का ग्रामीणों ने किया विरोध

मुसाबनी : सोमवार को भुइयांबोरो के ग्राम प्रधान संजीवन पातर के नेतृत्व में ग्रामीणों के एक प्रतिनिधिमंडल ने बीडीओ संतोष गुप्ता को ज्ञापन सौंप कर प्राथमिक विद्यालय का विलय करने का विरोध किया. ग्रामीणों ने कहा कि भुइयांबोरो प्रावि में वर्तमान में 54 विद्यार्थी नामांकित हैं. स्कूल में दो सरकारी तथा एक पारा शिक्षक पदस्थापित […]

मुसाबनी : सोमवार को भुइयांबोरो के ग्राम प्रधान संजीवन पातर के नेतृत्व में ग्रामीणों के एक प्रतिनिधिमंडल ने बीडीओ संतोष गुप्ता को ज्ञापन सौंप कर प्राथमिक विद्यालय का विलय करने का विरोध किया. ग्रामीणों ने कहा कि भुइयांबोरो प्रावि में वर्तमान में 54 विद्यार्थी नामांकित हैं. स्कूल में दो सरकारी तथा एक पारा शिक्षक पदस्थापित हैं.

इस स्कूल को कुइलीसूता मवि में विलय करने का प्रस्ताव है. ग्रामीणों ने कहा कि सड़क मार्ग से कुइलीसूता की दूरी डेड़ किमी है. गांव से स्कूल की दूरी के कारण बच्चे पढ़ाई से वंचित हो जायेंगे. ग्रामीणों ने कहा कि भुइयांबोरो राजस्व गांव है.

स्कूल में बच्चों की संख्या भी अधिक है. दूसरे स्कूल में विलय के प्रस्ताव को निरस्त किया जाये और विद्यालय का संचालन यथावत रहे. बीडीओ ने ग्रामीणों को पहल करने का आश्वासन दिया. मौके पर स्कूल के अध्यक्ष केश रंजन पातर, उपाध्यक्ष शीला पातर, सदस्य संध्या पातर, लक्ष्मी पातर, गुणा पातर, सुधाकर पातर, महेश पातर, शैलेन पातर, जीतेन पातर, उत्तम पातर, वार्ड मेंबर मोलीन पातर आदि ग्रामीण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें