23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंपनी कर रही दुर्व्यवहार, नहीं दे रही ऋण का हिसाब-किताब

छह मार्च को मामले के निष्पादन के लिए आयेंगे क्षेत्रीय प्रबंधक झामुमो जिलाध्यक्ष ने कहा वार्ता कर निकाले विवाद का हल घाटशिला : घाटशिला और मुसाबनी महिला समूह की 280 सदस्यों ने गुरुवार को जनलक्ष्मी फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में जम कर हंगामा मचाया. महिलाओं ने कंपनी पर धांधली का आरोप लगाते हुए कहा कि […]

छह मार्च को मामले के निष्पादन के लिए आयेंगे क्षेत्रीय प्रबंधक

झामुमो जिलाध्यक्ष ने कहा वार्ता कर निकाले विवाद का हल
घाटशिला : घाटशिला और मुसाबनी महिला समूह की 280 सदस्यों ने गुरुवार को जनलक्ष्मी फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में जम कर हंगामा मचाया. महिलाओं ने कंपनी पर धांधली का आरोप लगाते हुए कहा कि ऋण के तहत जमा किश्त का किसी तरह का हिसाब-खिताब नहीं दिया जा रहा है. इधर, हंगामे की सूचना पर पहुंचे झामुमो जिलाध्यक्ष रामदास सोरेन को महिलाअों ने मामले की जानकारी दी. इस पर श्री सोरेन ने कंपनी के झारखंड-बिहार के क्षेत्रीय प्रबंधक अमित कुमार से मोबाइल पर बात की. क्षेत्रीय प्रबंधक ने कहा कि छह मार्च को घाटशिला आयेंगे. इसके बाद ही वार्ता कर मामले का समाधान किया जायेगा. उन्होंने रांची से आये क्षेत्रीय प्रबंधक ममीष रौशन और जनलक्ष्मी की प्रबंधक गुलाम जिलानी को सुझाव दिया मामले में बीच का रास्ता निकाला जाये.
श्री सोरेन ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जनलक्ष्मी के कर्मचारी जाकर ऋणधारकों को धमका रहे हैं, जो गलत है. ऋणधारक निश्चित रूप से कंपनी की राशि चुकता कर देंगे. लेकिन कंपनी किसी के साथ गलत दुर्व्यवहार नहीं करे और जबरदस्ती राशि वसूली नहीं करे. मुसाबनी और घाटशिला से आयी महिला समूह को आश्वासन दिया कि 6 मार्च को वार्ता के बाद निश्चित रूप से बीच का रास्ता निकाला जायेगा. श्री रौशन ने कहा कि अब यहां के कर्मचारी ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर किसी के साथ दुर्व्यवहार करते हैं, तो इसकी सूचना दूरभाष पर दें. निश्चित रूप से कार्रवाई होगी. मौके पर सोमा करूआ, सबीता करूआ, दीपा नायक समेत कई महिलाओं ने कार्यालय में प्रबंधक से कहा कि पहले जो भी कर्मचारी थे. वे व्यवहार कुशल थे. लेकिन अभी के कर्मचारी व्यवहार कुशल नहीं हैं. इधर, मनीष ममीष रौशन ने बताया कि जल्द जनलक्ष्मी राष्ट्रीयकृत होने जा रहा है. इसके माध्यम से बैंक का संचालन होगा. वार्ता के दौरान सुनील मुर्मू, जगदीश भकत, काजल डॉन, डोमन माझी, प्रभात मुर्मू के अलावे मुसाबनी, घाटशिला प्रखंड के कार्यकर्ता और महिला समूह की सदस्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें