दोपहर में आंदोलनकारियों के साथ हुई बैठक
Advertisement
बागजांता खदान गेट पर धरना शुरू, उत्पादन और परिवहन ठप
दोपहर में आंदोलनकारियों के साथ हुई बैठक आवश्यक सेवा शुरू करने पर राजी हुए आंदोलनकारी दोपहर तीन बजे खदान से पानी की निकासी शुरू नहीं हुई इस मुद्दे पर शुक्रवार को बैठक करने पर हुई चर्चा मुसाबनी : फूलझरी ग्रामसभा ने रोजगार की मांग पर गुरुवार की सुबह से बागजांता खदान के मुख्य द्वार पर […]
आवश्यक सेवा शुरू करने पर राजी हुए आंदोलनकारी
दोपहर तीन बजे खदान से पानी की निकासी शुरू नहीं हुई
इस मुद्दे पर शुक्रवार को बैठक करने पर हुई चर्चा
मुसाबनी : फूलझरी ग्रामसभा ने रोजगार की मांग पर गुरुवार की सुबह से बागजांता खदान के मुख्य द्वार पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया. इसके कारण खदान में सुबह की पाली में उत्पादन, अयस्क परिवहन के साथ आवश्यक सेवाएं ठप रहीं. दोपहर को प्रशासन की ओर से प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी सिपाही राय, सअनि बी उरांव यूसिल के जीएम माइंस एसी भौमिक, प्रबंधक सुरक्षा जीसी नायक, सहायक प्रबंधक डी हांसदा, प्रशासनिक अधिकारी पीके कर्मकार आंदोलनकारियों के साथ वार्ता के लिए पहुंचे. ग्राम प्रधान करण मुर्मू के नेतृत्व में धरना पर बैठे ग्राम सभा के लोगों ने कहा विस्थापितों को नौकरी दी जाये.
काफी देर तक चली वार्ता में ग्राम सभा के लोग खदान में आवश्यक सेवा शुरू करने पर राजी हुए. दोपहर तीन बजे खदान से पानी निकासी शुरू हुई. इस मुद्दे पर 12 जनवरी को वार्ता करने पर सहमति बनी.
मांगें पूरी होने तक रहेगा गेट जाम
वार्ता में ग्रामसभा की अनिश्चितकालीन गेट जाम समाप्त करने पर सहमति बनी. हालांकि समाचार लिखे जाने तक गेट जाम जारी था. विस्थापितों ने कहा जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती है, तब तक गेट जाम जारी रहेगा. गेट जाम में धीरेन हांसदा, फागू मार्डी, सुंदर मुर्मू, जय सिंह हेंब्रम, सुनील टुडू, छीता मार्डी, माघो मुर्मू, सुमी मार्डी, सेनगो टुडू, छीता हांसदा आदि उपस्थित थे.
जानकारी हो कि 10 जनवरी को सीओ साधुचरण देवगम के नहीं रहने से वार्ता नहीं हुई थी. इससे नाराज होकर फूलझरी ग्राम सभा ने 11 जनवरी से रोजगार की मांग पर गेट जाम शुरू कर दिया. आज भी सीओ आयुक्त की बैठक में चले गये थे. वार्ता के लिए बीसीओ को भेजा गया था. पर आंदोलनकारी सीओ की मौजदूगी में वार्ता पर अड़े रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement