बहरागोड़ा : अगस्त से दिसंबर तक के मानदेय का भुगतान नहीं
सेविकाओं ने कहा-16 को जिला मुख्यालय में प्रदर्शन, 17 से हड़ताल पर जाने की घोषणा
बहरागोड़ा. बहरागोड़ा प्रखंड में चावल का आवंटन नहीं होने से 235 आंगनबाड़ी केंद्रों में दिसंबर से ही खिचड़ी बंद है. इससे केंद्रों में बच्चों की संख्या लगातार घट रही है. चावल के आवंटन की दिशा में कोई पहल नहीं हो रही है. सेविकाओं को अगस्त से दिसंबर तक का मानदेय भी नहीं मिला है. सेविका संगीता मंडल, चांदनी मांडी, अनिता महतो, अंबू हांसदा, पापिया भोल, अन्नपूर्णा हांसदा ने बताया कि खिचड़ी बंद होने से बच्चों की संख्या लगातार घटती जा रही है. वहीं अगस्त से मानदेय का भुगतान नहीं होने से परिवार चलाना भी मुश्किल हो गया है. सेविकाओं ने बताया कि अक्तूबर से दिसंबर तक की पोषाहार राशि का भी भुगतान नहीं हुआ है. काफी उधार होने होने से दुकानदार अब उधारी में सामान भी नहीं दे रहे हैं. सेविकाओं ने कहा कि समस्याओं के समाधान के लिए आगामी 16 जनवरी को जिला मुख्यालय में जिला स्तर पर प्रदर्शन कर मशाल जुलूस निकाला जायेगा. अगर वार्ता नहीं हुई तो सभी सेविकाएं 17 जनवरी से हड़ताल पर चलीं जायेंगी.