21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच वर्ष के 3700 बच्चों को नहीं मिल रहा पौष्टिक आहार

रांची से आवंटन नहीं होने की बात कह रहे अधिकारी घाटशिला : घाटशिला प्रखंड के 148 आंगनबाड़ी केंद्रों में सात माह से अंडा की आपूर्ति बंद है. प्रखंड के बाल विकास परियोजना व आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविका ने नाम नहीं छपने की शर्त पर बताया कि लगभग 148 केंद्र हैं. इसमें लगभग 3 से 5 […]

रांची से आवंटन नहीं होने की बात कह रहे अधिकारी

घाटशिला : घाटशिला प्रखंड के 148 आंगनबाड़ी केंद्रों में सात माह से अंडा की आपूर्ति बंद है. प्रखंड के बाल विकास परियोजना व आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविका ने नाम नहीं छपने की शर्त पर बताया कि लगभग 148 केंद्र हैं. इसमें लगभग 3 से 5 वर्ष के 3700 बच्चों को अंडा नहीं मिल रहा है. सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में वर्ष 2016 मई से अंडा की आपूर्ति ठप है. मई 2017 तक सभी केंद्रों में सुचारू रूप से अंडा की आपूर्ति हुई. सप्ताह में तीन दिन अंडा उबाल कर उसे 5 वर्ष के बच्चों को दिया जाता है. सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को अंडा दिया जाता है. इस मामले में बाल विकास परियोजना व आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाओं ने बताया कि इस मामले में सीडीपीओ सही बता सकते हैं.
प्रभारी सीडीपीओ राजेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि रांची से अंडा की आपूर्ति नहीं हो रही है. अहमदाबाद की कंपनी अंडा की आपूर्ति करती है. जून माह से रांची से अंडा की आपूर्ति नहीं हो रही है. इस मामले में जिला के वरीय पदाधिकारी ही जानकारी दे सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें