घाटशिला : मुसाबनी में बीते सोमवार को बैलगाड़ी से टकराने के कारण झामुमो नेता सह झारखंड आंदोलनकारी ज्वाला सिंह बेसरा का निधन हो गया था. अनुमंडल अस्पताल में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ दिनेश षाड़ंगी, पूर्व पथ परिवहन मंत्री चंपई सोरेन, बहरागोड़ा के विधायक कुणाल षाड़ंगी पहुंचे. डॉ दिनेश षाड़ंगी ने कहा कि ज्वाला सिंह बेसरा के निधन से झामुमो ने एक सच्चा सिपाही खो दिया.
चंपई सोरेन ने कहा उनकी कमी पार्टी को हमेशा खलेगी. विधायक कुणाल षाड़ंगी ने कहा झारखंड आंदोलन के दौरान ज्वाला सिंह की अहम भूमिका थी. मौके पर कान्हू सामंत, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सुनील मुर्मू, धरमबहाल के पंसस बुद्धेश्वर मार्डी, कमल बेरा, झामुमो दामपाड़ा क्षेत्रीय कमेटी अध्यक्ष रायसन सोरेन, सतीश सीट, बहादुर सोरेन समेत अन्य उपस्थित थे. श्री बेसरा का शव उनके पैतृक गांव ले जाया गया.