गुड़ाबांदा : 22 नवंबर 2016 को नक्सली आरोप में जेल गये जियान गांव के नूतनडीह टोला निवासी सनातन मुंडा के तीनों पुत्र अनाथ जैसा महसूस कर रहे हैं. सनातन मुंडा का बड़ा पुत्र राजेश मुंडा ने बताया कि पिता के रहते हुए भी वे खुद को अनाथ महसूस कर रहे हैं. तीनों कुलियाम उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पढ़ाई कर रहे हैं. बड़ा पुत्र वर्ग आठ, मझला पुत्र राकेश मुंडा कक्षा दो और छोटा पुत्र रंजन मुंडा वर्ग दो में पढ़ रहा है. राजेश मुंडा ने कहा कि उन्हें उन्हें पिता की कमी खलती है.
मां की मौत पहले ही बीमारी से हो चुकी है. एक साल बाद भी उसके पिता जेल से नहीं छुटे हैं. पिता के घर में नहीं रहने से भाइयों को असुविधा हो रही है. वे ठीक से पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं. उसने बताया कि उनके पास किताब और कॉपी नहीं है. ठंड में पहनने के लिए स्वेटर भी नहीं है. उन्हें खाली पैर स्कूल जाना पड़ता है. उसने बताया कि चाचा अंबुट मुंडा उनकी सहायता करते हैं.