घाटशिला बार एसोसिएशन चुनाव 2017
Advertisement
अध्यक्ष के लिए अनादि मित्रा समेत चार ने किया नामांकन
घाटशिला बार एसोसिएशन चुनाव 2017 घाटशिला : वर्ष 2015 में घाटशिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने अनादि मित्रा ने वर्ष 2017 के बार चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए शुक्रवार को नामांकन दाखिल किया. एसोसिशएन के मुताबिक नामांकन के प्रथम दिन 20 नवंबर को एक अधिवक्ता ने नामांकन दाखिल किया था. 21 नवंबर को नामांकन […]
घाटशिला : वर्ष 2015 में घाटशिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने अनादि मित्रा ने वर्ष 2017 के बार चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए शुक्रवार को नामांकन दाखिल किया. एसोसिशएन के मुताबिक नामांकन के प्रथम दिन 20 नवंबर को एक अधिवक्ता ने नामांकन दाखिल किया था. 21 नवंबर को नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया. 23 नवंबर को पांच उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. शुक्रवार को 27 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. वहीं 25 नवंबर को नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि है. नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 27 और 28 नवंबर है.
चपरासी से अधिवक्ता बने मनोरंजन
चाकुलिया के कुलडीहा गांव निवासी मनोरंजन महतो संघर्ष कर चपरासी से अधिवक्ता बनने की लाइन में खड़े हैं. श्री महतो जब से बार की स्थापना हुई. तब से बार की सेवा में जुटे रहें. विदित हो कि घाटशिला में बार एसोसिएशन की स्थापना 1986 में हुई. उन्होंने 28 जनवरी 2016 को वकील बनने के लिए इनरॉलमेंट कराया है. श्री महतो का संघर्ष का परिणाम है कि बार का चपरासी रहने के बाद अब अधिवक्ता बन कर लोगों को न्याय दिलाने का काम करेंगे.
बार चुनाव में अबतक हुए नामांकन
अध्यक्ष : अनादि मित्रा, अनंत हेंब्रम, जामिनी कांत महतो और दशरथ महतो
महासचिव : बाबूलाल मुर्मू, मानस कुमार पाणी
उपाध्यक्ष : गौरांग चंद्र महतो, मनोज त्रिपाठी, स्वप्न कुमार मंडल, सुरेश कुमार प्रसाद, मनोरंजन सिंह चौहान
कोषाध्यक्ष : भोलानाथ मिश्रा, राजमल टुडू, केपी पाल
सह कोषाध्यक्ष : सुजीत कुमार पंडा, उपेंद्र भकत
सह सचिव (प्रशासनिक) : विष्णु पदो घोष, सुनील कुमार सीट, विश्वजीत दे
संयुक्त सचिव (लाइब्रेरी) : रामचंद्र हांसदा, ज्योतिर्मय पाल
कार्यकारिणी सदस्य (नौ पद) : विश्वनाथ महतो, मानस सेन, सहर्ष साहा, नारायण प्रसाद, मनोरंजन महतो, कन्हाई लाल मार्डी, तिमिर कुमार पाल, कृष्णा राउत, सुनंदन चौधरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement