21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तालाब खोदे बिना 4.70 लाख रुपये की निकासी

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड की माटीहाना पंचायत अंतर्गत जामीरडीहा गांव में भूमि संरक्षण विभाग से 4.70 लाख रुपये से स्वीकृत तालाब का निर्माण किये बिना राशि निकासी कर ली गयी. शुक्रवार को मुखिया बुधराम मुर्मू के नेतृत्व में पंचायत के प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने उपायुक्त अमित कुमार को ज्ञापन सौंप कर जांच की मांग की. […]

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड की माटीहाना पंचायत अंतर्गत जामीरडीहा गांव में भूमि संरक्षण विभाग से 4.70 लाख रुपये से स्वीकृत तालाब का निर्माण किये बिना राशि निकासी कर ली गयी. शुक्रवार को मुखिया बुधराम मुर्मू के नेतृत्व में पंचायत के प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने उपायुक्त अमित कुमार को ज्ञापन सौंप कर जांच की मांग की. ज्ञापन में कहा गया कि मां तारा पानी पंचायत के सचिव सह कोषाध्यक्ष कलन महतो, पिता प्रभंजन महतो ने अपनी जमीन पर भूमि संरक्षण विभाग से तालाब निर्माण का आवेदन दिया था.

30 दिसंबर 2016 को योजना संख्या 06/जेएसआर/एसपी/जेएन/ पीटी/32/ 16-17 के तहत 4.70 लाख की लागत से तालाब स्वीकृत हुआ था. योजना स्थल पर कोई काम नहीं हुआ है. भूमि संरक्षण विभाग ने चार फरवरी 2017 को कार्य को समाप्त कर दिया. ज्ञापन में उपायुक्त से मामले की जांच की मांग की गयी है. ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधि मंडल में वार्ड मेंबर संजय मुंडा, जीरा सिंह समेत पंचायत के कई प्रतिनिधि शामिल थे. कहा गया है कि अगर जांच कर कार्रवाई नहीं हुई तो जन प्रतिनिधि और ग्रामीण आंदोलन करेंगे.

मुखिया के नेतृत्व में ग्रामीणों ने डीसी से की शिकायत
योजना में कोई गड़बड़ी नहीं है. अगर गड़बड़ी की बात कही जा रही तो मामले की जांच करायी जाये.
– कलन महतो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें