घाटशिला : 35 किलो अनाज लाने के दौरान साइकिल से गिरकर चापड़ी निवासी टुडू मुर्मू उर्फ हुडू मुर्मू की मौत के बाद आश्रित को मुआवजा दिलाने के लिए झामुमो जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक रामदास सोरेन शुक्रवार को घाटशिला प्रखंड कार्यालय परिसर में समर्थकों के साथ धरना पर बैठ गये. श्री सोरेन प्रखंड कार्यालय पहुंचे तो बीडीओ संजय पांडेय नहीं थे. काफी देर धरना के बाद बीडीओ और कालचिती के पंचायत सेवक प्रणव कुमार भल्ल ने पारिवारिक लाभ के तहत मृतक की पत्नी फालमनी मुर्मू को नगद 20 हजार रुपये नगद दिये. वहीं विधवा पेंशन के लिए आवेदन दिया.
Advertisement
पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार रु नकद मिला
घाटशिला : 35 किलो अनाज लाने के दौरान साइकिल से गिरकर चापड़ी निवासी टुडू मुर्मू उर्फ हुडू मुर्मू की मौत के बाद आश्रित को मुआवजा दिलाने के लिए झामुमो जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक रामदास सोरेन शुक्रवार को घाटशिला प्रखंड कार्यालय परिसर में समर्थकों के साथ धरना पर बैठ गये. श्री सोरेन प्रखंड कार्यालय पहुंचे तो […]
जिले में जन वितरण प्रणाली फेल : सोरेन :जिलाध्यक्ष ने कहा कि जन वितरण प्रणाली का पूरा सिस्टम पूर्वी सिंहभूम में फेल है. उन्होंने कहा कि कालचिती पंचायत के एदेलबेड़ा व चापड़ी में दो जन वितरण प्रणाली दुकान थी. किसी कारणवश दोनों दुकान को निलंबित कर दिया गया. इस मामले में आपूर्ति विभाग को एदेलबेड़ा, दीघा और चापड़ी में महिला समूह को जन वितरण प्रणाली दुकान आबंटित नहीं कर डाइनमारी 20 किलो मीटर दूर तीन पहाड़ों के पीछे राशन दुकान से कार्डधारियों को टैग किया गया.
यह सरासर गलत है. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति सुबह घर से 7 बजे राशन लेने के लिए निकलता है. वह शाम साढ़े चार बजे बुरूडीह और बासाडेरा के बीच साइकिल से गिर कर जाता है. इससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो जाती है. इस मामले के दोषी पदाधिकारी और कर्मचारी को निलंबित करने की जरूरत है.
विदित हो कि 24 अक्तूबर की शाम को टुडू मुर्मू उर्फ हुडू मुर्मू साइकिल से राशन लेने के लिए चापड़ी से डाइनमारी गया था. राशन लेकर लौटते समय साइकिल से गिर जाने के कारण बुरूडीह और बासाडेरा के बीच उसकी मौत हो गयी. धरना पर प्रखंड अध्यक्ष सुनील मुर्मू, बाघराय मार्डी, जगदीश भकत, रामदास मुर्मू, सतीश सीट, मुखिया प्रधान सोरेन, कालचिती के विश्वनाथ गोराई समेत कई लोग बैठे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement