घाटशिला : घाटशिला के मऊभंडार स्थित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में शुक्रवार को प्रभारी एसडीपीओ सह मुसाबनी डीएसपी अजीत कुमार विमल ने अपराध गोष्ठी की. श्री विमल ने थानेदारों से क्षेत्र में चोरी पर अंकुश लगाने व अवैध धंधा न पनपने देने को कहा. गोष्ठी में आठ थाना और एक ओपी के लंबित मामलों की […]
घाटशिला : घाटशिला के मऊभंडार स्थित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में शुक्रवार को प्रभारी एसडीपीओ सह मुसाबनी डीएसपी अजीत कुमार विमल ने अपराध गोष्ठी की. श्री विमल ने थानेदारों से क्षेत्र में चोरी पर अंकुश लगाने व अवैध धंधा न पनपने देने को कहा. गोष्ठी में आठ थाना और एक ओपी के लंबित मामलों की समीक्षा हुई.
थाना प्रभारी से लंबित मामलों का जल्द निष्पादन करने का आदेश दिया. घाटशिला में दुर्गापूजा के दौरान हुई चोरी की अविलंब जांच कर कार्रवाई की मांग की. थानेदार को रात में क्षेत्रवार गश्ती बढ़ायें. थाना के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दें. इसके बावजूद चोरी होने पर जिम्मेदार पदाधिकारी पर कार्रवाई होगी.
अवैध धंधा व शराब बिक्री बंद करायें
डीएसपी ने अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने का आदेश दिया. अवैध शराब बिक्री और अवैध शराब भट्ठियों को बंद करायें. थानेदार और जिम्मेदार पदाधिकारी ध्यान दें, ताकि बड़शोल जैसी घटना की पुनरावृत्ति न हो. दीपावली और छठ पर्व को भी शांति पूर्वक संपन्न कराने को कहा. गोष्ठी में इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह, बसंत हेस्सा, सत्येंद्र कुमार सिंह, शिव बिहारी तिवारी, अभय कुमार तिवारी, सुधांशु कुमार, विनोद कुमार सिंह, ऋष्टिधर महतो, विक्रमा राम समेत पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.