पोटका : पोटका विधायक मेनका सरदार ने शुक्रवार को पोटका प्रखंड क्षेत्र के 12 गांव का दौरा किया. इस दौरान श्रीमती सरदार ने गांव के लोगों संग बैठक कर उनकी समस्याएं भी सुनी एवं समाधान का आश्वासन दिया. साथ ही गांवों में चल रहे आंगनबाड़ी, विद्यालय एवं सरकारी योजनाओं का निरीक्षण किया.
Advertisement
पोटका. 12 गांवों का दौरा कर विधायक ने ग्रामीणों की सुनी समस्याएं
पोटका : पोटका विधायक मेनका सरदार ने शुक्रवार को पोटका प्रखंड क्षेत्र के 12 गांव का दौरा किया. इस दौरान श्रीमती सरदार ने गांव के लोगों संग बैठक कर उनकी समस्याएं भी सुनी एवं समाधान का आश्वासन दिया. साथ ही गांवों में चल रहे आंगनबाड़ी, विद्यालय एवं सरकारी योजनाओं का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि […]
उन्होंने कहा कि सरकार गांव के विकास के लिए अनेक योजनाएं चला रही है. यह काम जनता तक सही रूप से पहुंचे. सरकारी पदाधिकारी व्यवस्था सुधारें एवं जनता के लिए काम करें कर्मी. कहीं भी किसी तरह की खामियां है तो उसे दूर करें. लापरवाही और उदासीनता किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने निरीक्षण के दौरान विद्यालय में शिक्षण व्यवस्था, शौचालय निर्माण, सामुदायिक विकास भवन निर्माण एवं विधायक आदर्श गांव के विकास काम की स्थिति को देखा. उन्होंने काम में तेजी लाने का निर्देश दिया. इस दौरान बादल सीट, दुलाल मंडल आदि मौजूद थे.
ग्रामीणों ने नाली, जलमीनार, सड़क निर्माण की रखी मांग:
विधायक मेनका सरदार के दौरे के क्रम में ग्रामीणों ने गांव की समस्याओं को रखा.
भालकी के ग्रामीणों ने रूगड़ीसाई सीमाना से भालकी होते हुए नुआग्राम तक 3000 फीट सिंचाई नाला निर्माण करने की मांग रखी, जहां विधायक ने तत्काल अनाबद्ध निधि से 2200 फीट बनवा देने का आश्वासन दिया. इसके अलावा गांव में जलमीनार एवं सड़क निर्माण के साथ सड़क मरम्मत की मांग भी ग्रामीणों ने रखी, जिस पर विधायक ने ग्रामीणों की समस्याओं को सूची बद्ध किया.
यहां गयी विधायक:
चांपी, खैरपाल, डुकुरडीहा, डुकुरडीहा प्राथमिक विद्यालय, देवली, बंगालीबासा, भेलाइडीह, जामदा, भालकी, रूगड़ीसाई, जानमडीह, झालियाबेड़ा, हरिणा, हरिणा मंदिर का विधायक ने दौरा किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement