चाकुलिया. एमओ ने राशन डीलरों के साथ की बैठक, कहा
Advertisement
अनाज ऑफलाइन वितरण न करें
चाकुलिया. एमओ ने राशन डीलरों के साथ की बैठक, कहा 15 दिनों में कार्यालय आकर रिपोर्ट करें, कितना वितरण हुआ गुटबाजी व बेवजह हंगामा करने वालों की शिकायत करें चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत से सटे शिव मंदिर परिसर में बुधवार को सीओ सह प्रभारी एमओ प्रीति केरकेट्टा ने प्रखंड के राशन डीलरों के साथ […]
15 दिनों में कार्यालय आकर रिपोर्ट करें, कितना वितरण हुआ
गुटबाजी व बेवजह हंगामा करने वालों की शिकायत करें
चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत से सटे शिव मंदिर परिसर में बुधवार को सीओ सह प्रभारी एमओ प्रीति केरकेट्टा ने प्रखंड के राशन डीलरों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा किसी हाल में ऑफलाइन जविप्र अनाज का वितरण न करें. डीलर एक रजिस्टर बनायें. 15 दिनों में कार्यालय आकर रिपोर्ट करें, कितना अनाज का उठाव किया और कितना वितरण किया. किसी दुकानदार के खिलाफ गुटबाजी हो रही या कोई लगातार हंगामा खड़ा कर रहा है, तो डीलर लिखित शिकायत करें. विभाग कार्रवाई करेगा.
राशन दुकान सिर्फ अध्यक्ष चलायेंगी, तो कार्रवाई
एमओ ने कहा महिला मंडल से संचालित जविप्र दुकान सभी महिला सदस्य मिलकर संचालित करें. केवल अध्यक्ष संचालित करती है, तो कार्रवाई होगी. डीलर ओपीटी का प्रयोग उन लाभुकों का करें, जिनकी अंगुली मशीन में काम नहीं कर रहा हो. डीलर लाभुकों से अच्छा व्यवहार करें. किसी कारणवश अनाज वितरण में देर हो तो समझायें.
अनाज आवंटन में देरी का मुद्दा उठा : बैठक में डीलरों ने कहा समय पर अनाज का आवंटन नहीं मिलता है. इससे वितरण में असुविधा होती है. बैठक में अभय महंती, मो साजिद, रशीद खान, मलय महंती, निजामुद्दीन, कालीपदो महतो, गौरी शंकर सिंह, दुखूराम किस्कू, सपन सीट, सुखेंदू नायक, असगर खान, सरोजनी महिला मंडल, इंद्रा महिला मंडल आदि उपस्थित थे.
अभाविप सदस्यों पर हमला करने वालों पर हो कार्रवाई
बहरागोड़ा. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी के नेतृत्व में भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को जमशेदपुर में एसएसपी अनूप टी मैथ्यू से मिला और अपनी मांगें रखी. डॉ गोस्वामी एसएसपी से कहा कि विगत दिनों बहरागोड़ा कॉलेज परिसर में अभाविप सदस्यों पर असामाजिक तत्वों द्वारा किए गये हमले के दोषियों पर कार्रवाई की जाये. अभाविप्र और भाजयुमो के छात्र नेताओं पर झूठे मामलों को निरस्त किया जाये. डॉ गोस्वामी ने चाकुलिया में पिछले दिनों शांति प्रिय लोगों पर लगाये गये आरोपों को भी निरस्त करने की मांग की. प्रतिनिधिमंडल में विधायक लक्ष्मण टुडू, जिलाध्यक्ष सरोज महापात्र, दिनेश कुमार, देवेंद्र सिंह, चंद्रशेखर मिश्रा, नंदजी प्रसाद, गुंजन यादव, दिनेश शर्मा आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement