वर्टीकल शॉफ्ट सिंकिंग के मजदूर वेतन भुगतान व नियुक्ति पत्र की कर रहे मांग
Advertisement
सुरदा फेज टू में मजदूर हड़ताल पर
वर्टीकल शॉफ्ट सिंकिंग के मजदूर वेतन भुगतान व नियुक्ति पत्र की कर रहे मांग मुसाबनी : सुरदा फेज टू के वर्टीकल शॉफ्ट सिंकिंग के मजदूरों ने वेतन भुगतान, नियुक्ति पत्र देने समेत कई मांगों को लेकर गुरुवार की सुबह पाली में सुबह 11 बजे काम बंद कर दिया. मजदूरों को समझाने के लिए श्रीराम इपीसी […]
मुसाबनी : सुरदा फेज टू के वर्टीकल शॉफ्ट सिंकिंग के मजदूरों ने वेतन भुगतान, नियुक्ति पत्र देने समेत कई मांगों को लेकर गुरुवार की सुबह पाली में सुबह 11 बजे काम बंद कर दिया. मजदूरों को समझाने के लिए श्रीराम इपीसी के डीजीएम डीएस घोष, एजीएम अनिल सिंह, प्रबंधक जयंती राय, सोमाय टुडू समेत कई पहुंचे. मजदूर अपनी मांगों पर अड़े रहे. दोपहर की पाली में भी शॉफ्ट सिंकिंग का काम प्रभावित रहा.
मांगें पूरी होने तक काम ठप रहेगा :
मजदूर : हड़ताली मजदूरों ने कहा तीन माह से अधिक काम करने के बाद भी उन्हें नियुक्ति पत्र नहीं मिला है. इसके कारण उन्हें तकनीकी परेशानी उठानी पड़ रही है. उन्हें वेतन की भी जानकारी नहीं है. मजदूरों के अनुसार पेमेंट स्लिप भी नहीं मिलता है. आइटी विभाग की गड़बड़ी के कारण जुलाई का वेतन दूसरे के खाते में चला गया था. इसके मजदूरों को परेशानी हुई. मजदूरों के अनुसार नियुक्ति पत्र, समय पर वेतन, बोनस तथा वेतन की गड़बड़ी की बात करने पर काम से हटाने की धमकी मिलती है. मजदूरों ने कहा जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती है, तबतक शॉफ्ट सिंकिंग का काम ठप रहेगा.
आपसी तालमेल में गड़बड़ी, जल्द समाधान कर लेंगे : जीएम
ठेका कंपनी के जीएम रोबिन डे ने कहा हड़ताल नहीं हुई है, काम बंद है. आपसी तालमेल में कुछ गड़बड़ी है. एचआर मनोज हांसदा को मामले के समाधान के लिए शाम को भेजा गया है. जल्द समाधान हो जायेगा. श्री डे ने कहा बैंक में वेतन भेज दिया गया है. मजदूरों को जल्द नियुक्ति पत्र दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि पीएफ जमा करवाया जा रहा है. बोनस के मामले में जानकारी लेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement