घाटशिला : झाटीझरना की बिन ब्याही मां बनी महिला पिछले दो माह से घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में नवजात शिशु के साथ पड़ी है. उसके माता-पिता और प्रेमी के घर वाले महिला और बच्चे को रखने से इनकार कर रहे हैं. महिला का गांव से बहिष्कार कर दिया गया है. महिला को शादी का झांसा देकर गर्भवती बनाने वाले गुरुपद सिंह को पुलिस ने विगत माह जेल भेज दिया है. महिला ने विगत माह झाटीझरना में जंगल किनारे शिशु को जन्म दिया था. सहिया ने अस्पताल पहुंचाया था.
तब से वह अस्पताल में पड़ी है. शुरुआत में न्यू सिक बर्न केयर यूनिट में मां और शिशु को रखा गया था. बाद में अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कर दिया गया. दो माह से महिला और शिशु अस्पताल में पड़े हैं. प्रेमी जेल में हैं और माता-पिता एवं प्रेमी के घर वाले रखना नहीं चाहते हैं. महिला शिशु को लेकर कहां जायेगी, का बड़ा सवाल है. चिकित्सा प्रभारी ने एसडीओ को लिखा पत्र : चिकित्सा प्रभारी डॉ शंकर टुडू ने पिछले दिनों घाटशिला के एसडीओ को पत्र लिख कहा था महिला और शिशु को कब तक अस्पताल में रखेंगे.
कोई व्यवस्था की जाय. इस पर एसडीओ ने बीडीओ को निर्देश दिया था कि महिला और शिशु को उसके घर झाटीझरना पहुंचाया जाय. बावजूद प्रशासनिक स्तर पर कोई पहल नहीं हुई है. महिला और शिशु अस्पताल में पड़े हैं.