15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आग लगने पर कुआं खोदने में जुटा घाटशिला कॉलेज प्रबंधन

घाटशिला : घाटशिला कॉलेज में नैक टीम के निरीक्षण में चार दिन बचे हैं. अबतक तैयारी पूरी नहीं हुई है. घाटशिला कॉलेज प्रबंधन आग लगने पर कुआं खोदने के कहावत को चरितार्थ कर रहा है. नैक टीम का निरीक्षण 11 और 12 सितंबर को होना तय है. दो दिन बाद टीम के पदाधिकारी की सूचना […]

घाटशिला : घाटशिला कॉलेज में नैक टीम के निरीक्षण में चार दिन बचे हैं. अबतक तैयारी पूरी नहीं हुई है. घाटशिला कॉलेज प्रबंधन आग लगने पर कुआं खोदने के कहावत को चरितार्थ कर रहा है. नैक टीम का निरीक्षण 11 और 12 सितंबर को होना तय है. दो दिन बाद टीम के पदाधिकारी की सूचना कॉलेज को मिल जायेगी.

कॉलेज अभी तक अप टू डेट नहीं है. विभिन्न विभागों के शिक्षकों के व्यक्तिगत प्रालेख और विभागीय प्रालेख तैयार नहीं है. कॉलेज के कुछ शिक्षकों का कहना है कि उन्होंने व्यक्तिगत और विभागीय प्रालेख तैयार कर लिये हैं. कई शिक्षकों ने अबतक प्रालेख तैयार करने की हिम्मत नहीं जुटायी है. नये पीजी भवन में सजाने का काम तो जारी है.
अबतक यूजी के कई विभागों को सजाने का काम शुरू नहीं हुआ है. कुछ शिक्षक कॉलेज आ रहे हैं, लेकिन नैक का काम नहीं कर रहे हैं. ऐसे में कॉलेज के प्राचार्य डॉ बिनोद कुमार के लिए यह परीक्षा की घड़ी मानी जा रही है. डॉ कुमार ने हिम्मत नहीं हारी है.
आज आयेंगे रजिस्ट्रार
घाटशिला कॉलेज में नैक टीम की तैयारी का जायजा लेने कोल्हान विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार सत्येंद्र नारायण सिंह छह सितंबर को कॉलेज का निरीक्षण करेंगे. कॉलेज में नैक की तैयारी को लेकर कार्यों की समीक्षा करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें