21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब बेचने वाली सरकार को उखाड़ फेकेंगे

बहरागोड़ा. झामुमो के विस स्तरीय कार्यकर्ता समागम में बोले हेमंत सोरेन कार्यकर्ता समागम सह प्रशिक्षण शिविर में तीन प्रखंडों के जुटे हजारों कार्यकर्ता बहरागोड़ा : झारखंड सरकार शराब के साथ गांजा और भांग भी बेचेगी. शिक्षक से लेकर शिक्षा विभाग के पदाधिकारी भी शराब बेचेंगे. यह सरकार आदिवासी और मूलवासियों की जमीन हथियाना चाहती है. […]

बहरागोड़ा. झामुमो के विस स्तरीय कार्यकर्ता समागम में बोले हेमंत सोरेन

कार्यकर्ता समागम सह प्रशिक्षण शिविर में तीन प्रखंडों के जुटे हजारों कार्यकर्ता
बहरागोड़ा : झारखंड सरकार शराब के साथ गांजा और भांग भी बेचेगी. शिक्षक से लेकर शिक्षा विभाग के पदाधिकारी भी शराब बेचेंगे. यह सरकार आदिवासी और मूलवासियों की जमीन हथियाना चाहती है. ऐसी सरकार को 2019 में उखाड़ फेंके. उक्त बातें पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कही. शनिवार को वे बहरागोड़ा के नेताजी शिशु उद्यान से सटे मैदान में जिलाध्यक्ष रामदास सोरेन की अध्यक्षता में आयोजित झामुमो के विस स्तरीय कार्यकर्ता समागम सह प्रशिक्षण शिविर में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे.
व्यापारियों की सरकार
श्री सोरेन ने कहा कि यह सरकार व्यापारियों की है. झारखंड को खोखला करने के लिए रघुवर दास को मुख्यमंत्री बनाया गया है. सरकार बनी तो उम्मीद थी कि अच्छे काम होंगे. काफी इंतजार के बाद भी सरकार ने कोई अच्छा काम नहीं किया. सिर्फ आश्वासन दे रही है.
अपनी शक्ति का एहसास करायें
उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस के लोगों को जब तक आदिवासी और मूलवासी की शक्ति का एहसास था, तब तक आदिवासी को मुख्यमंत्री बनाया. जब यह एहसास खत्म हुआ, तो बाहरी को सीएम बना दिया. भाजपा आदिवासी न सही किसी मूलवासी को ही सीएम बना देती, तो ऐसी मनमानी नहीं होती.
राज्यपाल ने भावना को समझा
उन्होंने कहा कि पूंजीपतियों को जमीन बेचने के लिए सरकार ने सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन का प्रस्ताव लाया, लेकिन आदिवासी राज्यपाल ने यहां के लोगों की भावना को समझा और बिल को वापस कर दिया. अगर आरएसएस का आदमी राज्यपाल रहता तो यह बिल वापस नहीं करता.
बिहार में शराब पर प्रतिबंध लगा रही है भाजपा : उन्होंने कहा कि बिहार में भाजपा नीतीश कुमार के साथ शराब पर प्रतिबंध लगाने का पक्षधर बनी है. झारखंड में भाजपा की सरकार शराब बेच रही है. भाजपा की कथनी और करनी में अंतर है. आदिवासी और मूलवासियों को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही है. भाजपा के असली चेहरे को पहचानें.
मवेशी बिक्री पर रोक, ताकि गरीब जमीन बेच दे :श्री सोरेन ने कहा कि हाट झारखंड की आत्मा हैं, लेकिन यह सरकार गौ रक्षा के नाम पर हाट में मवेशी बिक्री पर रोक लगा रही है. ताकि यहां के लोग जमीन बेचने के लिए मजबूर हो जायें. यहां के लोग शादी, श्राद्ध समेत अन्य मौकों पर अपने मवेशी को हाट में ही बेचते हैं. यह सरकार इस पर भी रोक लगानी चाहती है.
मोमेंटम झारखंड सिर्फ छलावा
जमशेदपुर में आयोजित मोमेंटम झारखंड के तहत 70 उद्योगों की नींव सिर्फ छलावा है. बेरोजगारों को रोजगार दिलाने का सरकार सिर्फ सपना दिखा रही है. जबकि जमीनी हकीकत इससे कोसों दूर है.
शक्ति के साथ दिमाग जरूरी
उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई उनसे हैं, जिनसे हमारे राज्य को खतरा है. भाजपा और आरएसएस के लोगों से लड़ने के लिए शक्ति के साथ-साथ दिमाग की भी जरूरत है. झामुमो के पास अपार शक्ति है. सिर्फ दिमाग लगाने की जरूरत है.
अब की बार, हमारी सरकार :श्री सोरेन ने कहा कि लिट्टीपाड़ा में भाजपा को चार तारे दिखायी पड़ गये. झामुमो के कार्यकर्ता अपनी शक्ति को पहचानें और अबकी बार हमारी सरकार का नारा लगाते हुए 2019 में इस सरकार को उखाड़ फेंके.
समागम में उपस्थित थे : समागम में विधायक जेपी पटेल, केंद्रीय महासचिव मोहन कर्मकार, महावीर मुर्मू, लालटु महतो, प्रमोद लाल, राजू गिरी, गणेश चौधरी, रंजीत प्रधान, शुभेंदु महतो, शंकर हेंब्रम, प्रमुख शास्त्री हेंब्रम, जिप सदस्य बेलवती मुर्मू, शिव चरण हांसदा, सत्यवान नायक, सुमन मंडल, साहेब राम मांडी, मनोरंजन महतो, निर्मल दूबे, बबलू साव, श्रीनाथ मुर्मू, पानसरी हांसदा, नव कुंवर, अभिजीत दास, राहुल वाजपेयी, उमेश राउत, जीत वाहन राउत, दीपक महापात्रा, दशरथ मांडी, श्याम पदो टुडू, गुरु चरण मांडी समेत हजारों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
अबकी बार, 75 हजार : कुणाल षाड़ंगी
स्थानीय विधायक कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि आज 19 अगस्त है. आगामी चुनाव 2019 में होगा. आज का समागम भाजपा के खिलाफ अगस्त क्रांति है. आज किसान, मजदूर, गरीबों के भविष्य का आधारशीला रखेंगे. अबकी बार, 75 हजार का लक्ष्य लेकर कार्यकर्ता चलें. उन्होंने कहा कि विकट परिस्थितियों में झामुमो की शक्ति बढ़ जाती है. ऐसा कई बार हुआ. आज दिन भर वर्षा हुई. फिर भी हजारों कार्यकर्ता जुटे. 2019 में नौटंकीबाज सरकार को उखाड़ फेंके और हेमंत सोरेन के हाथों में राज्य की कमान सौंपे. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के तूफान को बहरागोड़ा के गेट वे पर यहां की जनता ने रोक दिया था.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष इसी मैदान में आये थे. विधायक ने कहा कि झामुमो के पास पैसा नहीं है. लेकिन कार्यकर्ताओं की एक फौज है. उन्होंने कहा कि भाजपा अपने घोषणा पत्र से हट कर काम कर रही है. सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन तथा शराब बेचना भाजपा के घोषणा के पत्र में नहीं था. लेकिन उसने यह काम किया. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता बूथ को मजबूत करें. बूथ कमेटी में महिलाओं को शामिल करें.
माहौल ऐसा बनायें कि किसी बूथ पर भाजपाई नहीं मिलें : चंपई सोरेन
सरायकेला के विधायक चंपई सोरेन ने कहा कि सरकार की नाकामी को घर-घर तक पहुंचायें. कार्यकर्ता ऐसा माहौल बनायें कि भाजपा को बूथ पर कार्यकर्ता नहीं मिले. श्री सोरेन ने कहा कि रघुवर सरकार हर मोरचे पर फेल है. आदिवासी और मूलवासी उपेक्षित हैं. यह सरकार आदिवासियों और मूलवासियों को विस्थापित करने पर तूली है. यहां के खनिज संपदा और जमीन पूंजीपतियों को देने पर तूली है. विकास के नाम पर जनता को छला जा रहा है. डोभा निर्माण भ्रष्टाचार का एक नमूना है. 25 हजार के डोभा में पांच हजार खर्च हुआ और शेष राशि बंदरबांट हुई. डोभा से किसानों को काई फायदा नहीं हुआ. डोभा निर्माण से किसानों की कृषि योग्य जमीन बर्बाद हो गयी. कार्यकर्ता 2019 में ऐसी सरकार को उखाड़ फेंके.
कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ : रामदास
स्वागत भाषण में पार्टी के जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक रामदास सोरेन ने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ होते हैं. झामुमो ऐसी पार्टी है, जिसके पास कार्यकर्ताओं की फौज है. झारखंड की जन विरोधी, आदिवासी और मूलवासी विरोधी सरकार को 2019 में उखाड़ फेंके. समागम का संचालन असित मिश्रा और धन्यवाद ज्ञापन आदित्य प्रधान ने किया.
इसके पूर्व अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर तथा बिरसा मुंडा की तसवीर पर माल्यार्पण कर समागम की शुरुआत की. अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया. भारती गोस्वामी और पल्लवी राय ने हेमंत सोरेन की आरती उतारी. समागम के अंत में सड़क दुर्घटना में मृत कांठुलिया के 10 लोगों की आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन रखा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें