21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जर्जर सड़क बनाये, नहीं तो आंदोलन जारी

पोटका. गुस्सायें ग्रामीणों ने पत्थर ढुलाई का काम रोका, सड़क किया जाम, कहा ब्लास्ट भी रोके कंपनी जर्जर सड़क से निकलना भी हो गया है दूभर पोटका : पोटका पंचायत के सरमंदा मौजा में संचालित दिलीप बिल्डकॉन कंपनी के भारी वाहनों से सरमंदा जामाईटोला-टिड़िंगटिपा होते हुए मुख्य पथ तक जाने वाली ग्रामीण सड़क जर्जर हो […]

पोटका. गुस्सायें ग्रामीणों ने पत्थर ढुलाई का काम रोका, सड़क किया जाम, कहा

ब्लास्ट भी रोके कंपनी
जर्जर सड़क से निकलना भी हो गया है दूभर
पोटका : पोटका पंचायत के सरमंदा मौजा में संचालित दिलीप बिल्डकॉन कंपनी के भारी वाहनों से सरमंदा जामाईटोला-टिड़िंगटिपा होते हुए मुख्य पथ तक जाने वाली ग्रामीण सड़क जर्जर हो गयी. ग्रामीणों द्वारा लगातार सड़क बनाने की मांग किये जाने के बावजूद सड़क नहीं बनाने से गांव की महिलाओं ने सड़क को जाम करते हुए कंपनी के पत्थर ढुलाई काम को रोक दिया. जिस कारण पत्थर ढुलाई 15 अगस्त से ठप है. ज्ञात हो कि सरमंदा मौजा में दिलीप बिल्डकॉन द्वारा क्रसर स्थापित किया गया है, जहां खनन कर पत्थर निकालकर ऑटोमेटिक क्रसर में पत्थर पिसाई की जाती है. गांव की महिलाओं ने कहा है कि सड़क नहीं बनाये जाने पर किसी भी हाल में कंपनी की गाड़ी नहीं चलने देंगे. गांव के लोगों को जर्जर सड़क से निकलना दूभर हो गया है.
कहा गया कि कंपनी द्वारा ब्लॉस्टिंग भी की जाती है, जिस कारण कई घर का दीवार क्रैक कर गया है. वहीं गांव के शिव मंदिर का छज्जा गिरने लगा है. उनकी मांग नहीं माने जाने तक आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर मां जगधात्री महिला समिति, मां संतोषी महिला समिति, शिव गुरु महिला समिति, मां तारनी महिला समिति, बाबा विश्वकर्मा महिला समिति, मां मनसा महिला समिति से संतला सरदार, कुंती गोप, अनीता सरदार, सोमबारी सरदार, जोसना साव, सोमवारी गोप, जानकी साव आदि उपस्थित थीं.
गांव के लोग मरम्मत करने नहीं दे रहे, ब्लास्ट से दीवार नहीं हुआ क्रैक : विश्वजीत
दिलीप बिल्डकॉन के साइट इंचार्ज विश्वजीत विश्वास ने कहा कि सरकारी सड़क को कंपनी नहीं बना सकती है. कंपनी द्वारा मरम्मत करने का प्रयास किया गया, लेकिन गांव के लोग मरम्मत करने नहीं दिये. मंगलवार को मरम्मत करने गये कंपनी के कर्मचारियों के साथ गांव के लोगों ने मारपीट की. कंपनी द्वारा ब्लास्टिंग किया जाता है, लेकिन किसी का घर क्रैक नहीं हुआ है. आसपास में ओर भी कंपनी है, उसके द्वारा भी ब्लास्ट किया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें