18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब पानी के लिए बंगाल नहीं जाना पड़ेगा

राहत. विधायक कुणाल ने पाकुड़ियाशोल में सोलर जलमीनार का किया शिलान्यास, कहा चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की माटियाबांधी पंचायत स्थित पाकुड़ियाशोल के ग्रामीणों को अब पेयजल समस्या नहीं होगी. अब ग्रामीणों को बंगाल से पेयजल नहीं लाना पड़ेगा. शुक्रवार को विधायक कुणाल षाड़ंगी ने राज्यसभा सांसद संजीव कुमार की निधि से 9.99 लाख रुपये से […]

राहत. विधायक कुणाल ने पाकुड़ियाशोल में सोलर जलमीनार का किया शिलान्यास, कहा

चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की माटियाबांधी पंचायत स्थित पाकुड़ियाशोल के ग्रामीणों को अब पेयजल समस्या नहीं होगी. अब ग्रामीणों को बंगाल से पेयजल नहीं लाना पड़ेगा. शुक्रवार को विधायक कुणाल षाड़ंगी ने राज्यसभा सांसद संजीव कुमार की निधि से 9.99 लाख रुपये से स्वीकृत सोलर जल मीनार योजना का शिलान्यास किया. योजना की खुशी में ग्रामीणों ने विधायक का स्वागत गाजे-बाजे से किया.
विधायक ने कहा कि वे बचपन से सुनते आ रहे हैं कि पाकुड़ियाशोल के ग्रामीण बंगाल से पेयजल लाते हैं. पिछले दिनों इस गांव का दौरे के समय ग्रामीणों ने पेयजल की व्यवस्था करने की मांग की थी.
ग्रामीणों की मांग पर उन्होंने राज्यसभा सांसद संजीव कुमार से जलापूर्ति योजना देने का आग्रह किया. आज सोलर जल मीनार का शिलान्यास हुआ. योजना पूर्ण होते ही यहां के ग्रामीणों को पेयजल समस्या से मुक्ति मिलेगी.
मौके पर जिप सदस्य शिव चरण हांसदा, गोपन परिहारी, मोहन सोरेन, बबलू गिरी, मनोरंजन महतो, ग्राम प्रधान बैजून मांडी, रावण मांडी, डोमन मुर्मू, उदय मुर्मू, दांदुराम मांडी, ठाकुर दास हेंब्रम, घनश्याम महतो समेत अनेक ग्रामीण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें