गालूडीह : विश्व युवा कौशल दिवस पर पूर्वी सिंहभूम जिले के नारगा में सबसे बड़ा 1500 छात्राओं की क्षमता वाला आवासीय दीन दयाल उपाध्याय कौशल विकास केंद्र का शनिवार को विधिवत उदघाटन हुआ. रांची से सीएम रघुवर दास ने ऑनलाइन, तो सांसद विद्युत वरण महतो, घाटशिला के विधायक लक्ष्मण टुडू, जुगसलाई के विधायक रामचंद्र सहिस और पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त अमित कुमार ने संयुक्त रूप से ऑन स्पॉट उदघाटन किया. उदघाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि कौशल विकास से युवाओं का भटकाव रूकेगा और रोजगार का सृजन होगा. प्रशिक्षण प्राप्त होने पर रोजगार से भी जोड़ा जायेगा.
देश तभी स्वावलंबी बनेगा, जब युवा पीढ़ी में कौशल विकास होगा. लड़कियां अगर ड्रॉप आउट है, लेकिन हाथ का हुनर जानती हैं, तो उन्हें आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता. आप कम पढ़े-लिखे हैं, तो क्या अगर हुनर मंद है तो तरक्की तय है. उन्होंने मंच से आह्वान किया कि बेटियां बेटों से कम नहीं है. हाथ का हुनर सीख बेटियां आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनेंगी. यह केंद्र इस ग्रामीण इलाके के लिए मील का पत्थर साबित होगा.