21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माह के अंत तक मजदूरों को काम पर लेगी श्रीराम इपीसी

आइसीसी के जीएम से सुरदा खदान व प्लांट संचालन पर हुई चर्चा 120 श्रमिकों को पानी निकासी व शॉफ्ट सिंकिंग में लगाया गया मजदूरों के पीएफ, बकाया वेतन, बहाली प्रक्रिया पर हुई चर्चा मुसाबनी : झारखंड कॉपर माइंस वर्कर यूनियन अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को मऊभंडार आइसीसी के इकाई […]

आइसीसी के जीएम से सुरदा खदान व प्लांट संचालन पर हुई चर्चा

120 श्रमिकों को पानी निकासी व शॉफ्ट सिंकिंग में लगाया गया
मजदूरों के पीएफ, बकाया वेतन, बहाली प्रक्रिया पर हुई चर्चा
मुसाबनी : झारखंड कॉपर माइंस वर्कर यूनियन अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को मऊभंडार आइसीसी के इकाई प्रमुख संजय सिंह से मिला. इसमें मुसाबनी इंप्लाइज यूनियन के पदाधिकारी भी शामिल थे. प्रतिनिधिमंडल ने संजय सिंह से सुरदा खदान व मुसाबनी प्लांट संचालन पर चर्चा की. झारखंड कॉपर यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष शमशेर खान ने कहा कि प्रबंधन ने बताया कि श्रीराम इपीसी को आइआरएल की शर्तों पर खदान व प्लांट संचालित करने का कार्यादेश दिया गया है. यूनियन नेताओं ने सभी 13 सौ मजदूरों को रोजगार देने की मांग की.
श्री खान ने कहा कि अभी हैंड ओवर व टेक ओवर के लिए वीडियो ग्राफी चल रही है. खदान से पानी निकासी समेत अन्य कार्य पूरा होते ही इस माह के अंत तक वी रजिस्टर में शामिल सभी मजदूरों को काम पर ले लिया जायेगा. यूनियन ने मजदूरों के पीएफ, बकाया वेतन, बहाली प्रक्रिया समेत कई मुद्दों पर चर्चा की. नेताओं ने कहा श्रम शक्ति घटाने का विरोध किया जायेगा. इकाई प्रमुख ने मई का वेतन भुगतान करने की बात कही. 120 श्रमिकों को पानी निकासी व शॉफ्ट सिंकिंग कार्य में लगाया गया है. मौके पर तपन पंडा, सुभाष मिश्रा, मानस दास, संजीत साव, संजय मोहंती, शंकर सिंह, शेख हुसैन, पीटर दास उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें