घाटशिला : घाटशिला के बुरूडीह डैम से हो रहे सिपेज के पानी और पहाड़ी झरना के पानी से चेंगजोड़ा समेत अन्य जगहों के किसान सिंचाई करते हैं. बुरूडीह के पास एक चेकडैम और धोबनी में एक चेकडैम है. बुरूडीह डैम के सिपेज पानी इस चेकडैम में पहुंचता है. उसी सिपेज पानी से किसान खेती करते हैं. प्रत्येक वर्ष किसान श्रमदान से अपने खेतों तक पानी लाते हैं.
कुनाराम मुर्मू ने बताया कि धोबनी से चेंगजोड़ा के बेंगगजार तक सिंचाई नाला की पक्कीकरण कर दी जाती, तो किसानों को खेती करने में लाभ होगा. जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू ने कहा कि धोबनी से लेकर चेंगजोड़ा तक जिला परिषद निधि से सिंचाई नाला की पक्कीकरण के लिए प्रस्ताव भेजा गया था. प्रस्ताव के आलोक में प्राक्कलन भी तैयार किया गया है. प्रस्ताव जिला योजना को दिया गया है. जिला योजना से प्रस्ताव सरकार के पास भेजा गया है.