चाकुलिया. चियाबांधी में राज्य स्तरीय वन महोत्सव शुरू, मुख्य अतिथि सांसद ने कहा
Advertisement
संतान की तरह करें जंगल की रक्षा
चाकुलिया. चियाबांधी में राज्य स्तरीय वन महोत्सव शुरू, मुख्य अतिथि सांसद ने कहा जंगलों की कटाई से पर्यावरण हो रहा असंतुलित चाकुलिया : चाकुलिया के चियाबांधी में वन विभाग ने मंगलवार को राज्य स्तरीय वन महोत्सव सह पौधरोपण समारोह का शुभारंभ किया. इसका उदघाटन मुख्य अतिथि सांसद विद्युत वरण महतो ने दीप प्रज्वलित कर किया. […]
जंगलों की कटाई से पर्यावरण हो रहा असंतुलित
चाकुलिया : चाकुलिया के चियाबांधी में वन विभाग ने मंगलवार को राज्य स्तरीय वन महोत्सव सह पौधरोपण समारोह का शुभारंभ किया. इसका उदघाटन मुख्य अतिथि सांसद विद्युत वरण महतो ने दीप प्रज्वलित कर किया. प्रधान मुख्य वन संरक्षक आर आर हेंब्रम ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. मौके पर सांसद ने कहा कि झारखंड का अर्थ जंगलों से हरा-भरा होता है. यहां के लोग जंगल पर निर्भर हैं. झारखंडी प्रकृति के पुजारी हैं. जंगल से हमें फल, फूल और औषधियां मिलती है. जंगलों की कटाई से पर्यावरण असंतुलित हो रहा है. वहीं वन्य जीव की कई प्रजातियां विलुप्त हो गयी हैं.
जंगल हमारे पूर्वजों की धरोहर
सांसद ने कहा कि जंगल हमारे पूर्वजों की धरोहर है. युवा इसका संरक्षण करें. ग्रामीण अर्थव्यवस्था जंगल पर आधारित है. बहरागोड़ा विस क्षेत्र काजू और बांस के लिए प्रसिद्ध है. पेड़ों का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है. सरकारी पदाधिकारियों के कंधे से कंधा मिल कर ग्रामीण वनों का संरक्षण करें. ग्रामीण पेड़-पौधों की रक्षा अपने बच्चों की तरह करें, अन्यथा आने वाली पीढ़ी वन संपदा से महरूम होगी.
हर आदमी अपने घर के पास पांच पौधे लगाये
सांसद ने कहा कि झारखंड के अधिकांश गांवों के ग्रामीण वनों पर निर्भर हैं. वनों का आर्थिक, धार्मिक और सामाजिक महत्व है. उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति अपने घर में पांच-पांच पौधों का रोपन करें. क्लीन झारखंड और ग्रीन झारखंड निर्माण में रघुवर दास की सरकार बेहतर कार्य कर रही है.
वन से जुड़ी है मानव सभ्यता : एल आर सिंह
प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्य प्राणी व मुख्य वन प्राणी प्रतिपालक एल आर सिंह ने कहा कि वन से मानव सभ्यता जुड़ी हुई है. जंगलों का हमारे अध्यात्मिक जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है. आज जिस गति से जनसंख्या बढ़ रही है, ऑक्सीजन के लिए जंगलों का संरक्षण जरूरी है. सभी वनों की रक्षा व पौधरोपण का संकल्प लें.
जिले की 690 हेक्टेयर भूमि को वन में किया जायेगा तब्दील
वन संरक्षण में अग्रणी हैं चाकुलियावासी : उपायुक्त
उपायुक्त अमित कुमार ने कहा कि हमारे जीवन में जंगल का महत्वपूर्ण स्थान है. चाकुलिया के लोग वन रक्षा में अग्रणी हैं. चाकुलिया में जमुना टुडू के नेतृत्व में वन संरक्षण समिति के सदस्य जंगलों की रक्षा पर बेहतर कार्य कर रहे हैं. जिले में 690 हेक्टेयर भूमि का चयन किया गया है. उक्त भूमि को वनों में तब्दील किया जायेगा.
समारोह को प्रधान मुख्य वन संरक्षक आर आर हेंब्रम ने भी संबोधित किया. समारोह में प्रधान सचिव वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन इंदु शेखर चर्तुवेदी, वन प्रमंडल पदाधिकारी सबा आलम अंसारी, एसएसपी अनूप टी मैथ्यू, एसडीओ अरविंद कुमार लाल, बीडीओ आशुतोष ओझा, सीओ गणेश महतो, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सुरेश चंद्र महतो, रेंजर गोरख राम, थाना प्रभारी सृष्टिधर महतो, जिप सदस्य जगन्नाथ महतो, भाजपा जिलाध्यक्ष सरोज महापात्रा, वन सुरक्षा एवं संरक्षण महासमिति की अध्यक्ष जमुना टुडू, दिनेश साव, समीर महंती, शंभु नाथ मल्लिक, साधन मल्लिक, शतदल महतो समेत हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन डीएफओ सबा आलम अंसारी ने दिया. इसके बाद अतिथियों ने पौधरोपण किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement