पंप खराब होने से तीन दिन से जलापूर्ति ठप
गालूडीह : गालूडीह में पिछले तीन दिनों से जलापूर्ति योजना ठप है. इससे महुलिया और कालीमाटी की करीब पांच हजार की आबादी में पानी के लिए हाहाकार मच गया है.
गरमी के दस्तक के साथ पंप में खराबी आने से यह स्थिति उत्पन्न हुई है. वाटसन कमेटी के अध्यक्ष राजेश साह, सचिव साजिद अहमद समेत अन्य सदस्य पंप को दुरुस्त कराने के लिए प्रयासरत हैं. बताया गया कि तीन दिन पूर्व पंप की मरम्मत की जा रही थी. अचानक मोटर टूट कर पाइप के साथ बोरिंग के नीचे 10 फिट नीच जा गिरा. इसके कारण जलापूर्ति ठप हो गयी है. मोटर को निकालने के लिए प्रयास किया जा रहा है. अगर नहीं निकला, तो बोरिंग के पास ही अलग से खुदाई कर मोटर को निकालने का प्रयास किया जायेगा.
ऐसे में करीब 10 दिन से अधिक का समय लग सकता है. वाटसन कमेटी ने बताया कि पहले से जो मोटर लगा था, उससे प्रतिदिन करीब 180 हजार लीटर पानी आपूर्ति होती थी. गरमी को देखते हुए क्षमता बढ़ाने के लिए दूसरा मोटर लगाया जा रहा था कि घटना घटी. जानकारी हो कि गालूडीह के महुलिया, कालीमाटी में चार सौ से अधिक जल उपभोक्ता हैं, जिनके घरों में पाइप लाइन के माध्यम से जलापूर्ति होती है. पंप खराब होने से तीन दिनों से जलापूर्ति ठप है. इससे पानी के लिए हाहाकार मचा है. क्षेत्र के चापानलों में अधिकांश खराब पड़े हैं. कुओं का तो अस्तित्व ही मिट गया है. पीने के पानी के लिए लोगों को जद्दोजहद करना पड़ रहा है. नहाने के लिए लोग तालाब और नदी जाने लगे हैं. चुनावी माहौल में भी जल संकट से जूझ रहे लोगों की सुधि लेने तक किसी भी दल के नेता नहीं पहुंचे.