पटमदा. बीडीअो व थाना प्रभारी ने कांकू के ग्रामीणों संग की बैठक
Advertisement
बिना बलि होगी अंबावती पूजा
पटमदा. बीडीअो व थाना प्रभारी ने कांकू के ग्रामीणों संग की बैठक पटमदा : पटमदा के कांकू गांव स्थित जाहेरथान में 22 जून को अंबावती पूजा में बलि देने के लिए लाये गये मवेशी को प्रखंड प्रशासन द्वारा जब्त कर लिया गया, जिसे मुखिया बेलारानी सिंह के जिम्मे सौंप दिया गया है. जानकारी अनुसार 22 […]
पटमदा : पटमदा के कांकू गांव स्थित जाहेरथान में 22 जून को अंबावती पूजा में बलि देने के लिए लाये गये मवेशी को प्रखंड प्रशासन द्वारा जब्त कर लिया गया, जिसे मुखिया बेलारानी सिंह के जिम्मे सौंप दिया गया है. जानकारी अनुसार 22 जून को आयोजित अंबावती पूजा में बलि देने के लिए कांकू गांव के सौलेन टुडू, श्रीनाथ बेसरा, रूप चंद मांडी व महेंद्र मांडी द्वारा 52 सौ रुपये में मवेशी खरीद कर लाया गया था. इधर, जाहेरथान पर बलि दिये जाने की जानकारी होने पर ग्रामीणों ने कमलपुर थाने में लिखित शिकायत की. इस पर कार्रवाई करते हुए मंगलवार को बीडीअो सच्चिदानंद महतो व थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने उक्त मवेशी को जब्त कर लिया.
ग्रामीणों संग की बैठक : मवेशी जब्त करने के बाद पदाधिकारियों ने कांकू के ग्रामीणों संग बैठक की. मौके पर बीडीअो सच्चिदानंद महतो ने कहा कि पूजा-पाठ को लेकर गांव की शांति भंग नहीं होनी चाहिए. ग्रामीण मिलजुल कर जाहेरथान पर पूजा-पाठ करें. किसी प्रकार का कोई विवाद ना हो, इसका ध्यान रखें. थाना प्रभारी अवधैष कुमार ने कहा कि गांव की शांति भंग करने वाले को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा. संताल समाज के लोगों से पुलिस को लिखित रूप से दिया गया है कि अंबावती पूजा में जाहेरथान में बलि नहीं दी जाये. मुखिया बेलारानी सिंह, चौकीदार सुफल चंद्र महतो व भीम चंद्र सिंह समेत अन्य ग्रामीणों को देखरेख की जिम्मेवारी सौंपी गयी है.
ग्रामीणों की शिकायत पर मवेशी जब्त
2004 में भी हुआ था विवाद
पटमदा के कांकू गांव में वर्ष 2004 में भी भूमिज व संताल समाज के बीच बलि देने को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ था, जिसे जिला प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद गांव में बैठक कर आपसी सहमति से सुलझा लिया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement